भरे इवेंट में Kartik Aaryan ने उठाईं कियारा आडवाणी की सैंडल, अपने हाथों से पहनाते आए नज़र
Kartik-Kiara advani sandal Video : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.
![भरे इवेंट में Kartik Aaryan ने उठाईं कियारा आडवाणी की सैंडल, अपने हाथों से पहनाते आए नज़र Kartik aaryan Sweet Gesture as he Help Kiara advani to put her sandals During satyaprem ki katha song launch sun sajni भरे इवेंट में Kartik Aaryan ने उठाईं कियारा आडवाणी की सैंडल, अपने हाथों से पहनाते आए नज़र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/707685c10ca9014365dfc8c5dce1dd5e1687348674909357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Hold Kiara Advani Sandals : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लड़कियों के दिलों में अपनी एक खास जगह रखते हैं, ये बात उनका हर फैन जानता है. कार्तिक के कूल लुक से लेकर उनके स्वीट जेश्चर तक पर लड़कियां वारी-वारी जाती हैं. अब हाल ही में फिर से एक्टर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लड़कियों के मन में उनके लिए इज्जत और बढ़ जाएगी.
कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी के लिए कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. दोनों इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने ऐसा क्या किया है जो आपका दिल जीत लेगा ये हम आपको बताते भी हैं दिखाते भी हैं.
कार्तिक और कियारा का ये वीडियो वायरल...
दरअसल, कार्तिक और कियारा मुंबई के अंधेरी में अपने नए सॉन्ग 'सुन सजनी' लॉन्च करने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने साथ में जमकर डांस भी किया. इवेंट से जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कियारा डांस करने के लिए अपनी हील वाली सैंडल उतारती हैं और फिर स्टेज पर जाती हैं. कार्तिक उन्हें हाथ पकड़कर ले जाते हैं और फिर दोनों जमकर डांस करते हैं.
उसके बाद कियारा वापस जाती हैं तभी कार्तिक उनकी सैंडल अपने हाथों से उठाते हैं और उनके पैरों के सामने रख देते हैं.इसके बाद जब कियारा सैंडल पहनती हैं तो कार्तिक उनका हाथ पकड़े रहते हैं उन्हें सपोर्ट देने के लिए. दोनों का ये स्वीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे पब्लिसिटी भी बता रहे हैं तो वहीं कुछ कार्तिक का जेंटलमेन बिहेवियर.
View this post on Instagram
बात करें फिल्म की तो कार्तिक और कियारा की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज होगी. कार्तिक और कियारा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों इससे पहले 'भूल भुलैया 2' में नज़र आ चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)