VIDEO: कार्तिक आर्यन ने लिया गुलाबो सिताबो चैलेंज, मां-बहन ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
कार्तिक आर्यन ने अमिताभ बच्चन का दिया गुलाबो सिताबो चैलेंज पूरा किया. लेकिन इस चैलेंज के दौरान उनकी बहन और मां ने कार्तिक का मजाक उड़ाया. इस वीडियो कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि परिवार में सपोर्ट करने वाला सिस्टम होता है.
![VIDEO: कार्तिक आर्यन ने लिया गुलाबो सिताबो चैलेंज, मां-बहन ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक Kartik Aaryan take Gulabo Sitabo Challenge and make a fun by sister mother VIDEO: कार्तिक आर्यन ने लिया गुलाबो सिताबो चैलेंज, मां-बहन ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/13172837/Kartik-Aaryan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन के चलते कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपने यूट्यूब पर चैनल पर एक नया शो शुरू किया है. इस शो नाम कोकि पूछेगा है. इस शो में कोरोना वायरस से लड़ने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स का इंटरव्यू लेते हैं. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इसकी क्लिपिंग भी वायरल हो रही है.
इसी, तरह उनका एक वीडियो और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी मां और बहन उनका मजाक उड़ा रही हैं. दरअसल, कार्तिक आर्यन गुलाबो सिताबो चैलेंज को पूरा करने बैठते हैं. ये चैंलेज अमिताभ बच्चन ने उन्हें सोशल मीडिया पर दिया था. जब कार्तिक आर्यन इस चैलेंज को पूरा करने बैठते हैं. तभी उनकी मम्मी कहती हैं, क्या कर रहा है यार सवेरे से इंटरनेट पर बैठा पड़ा है इससे. इस पर कार्तिक कहते हैं कि अमिताभ बच्चन सर ने मुझे इस चैलेंज में टैग किया है.
यहां देखिए कार्तिक आर्यन का ये मस्तीभरा वीडियो-
उनकी मां जवाब देती हैं, अमिताभ बच्चन जी तुझे टैग करेंगे? उनके इतने बुरे दिन आ गए? कार्तिक बोलते हैं कि उनके अच्छे दिन आ गए हैं. इतने में उनकी बहन आती हैं. कार्तिक उनसे बोलते हैं कि किट्टू मम्मी को बताओं ना अमिताभ बच्चन सर ने मुझे टैग किया है. इस पर कार्तिक की बहन कहती हैं, तुझे सदमा लगा है, टैग करण जौहर को कर रहे होंगे, गलती से कार्तिक आर्यन को हो गया होगा. इसके बाद उनकी बहन से उनसे मोबाइल छीनने लगती हैं और कहती हैं, मेरा फोन दे मुझे लूडोखेलना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)