क्या Tara Sutaria के प्यार में हैं कार्तिक आर्यन? Secret डेट पर स्पॉट हुआ बॉलीवुड का ये नया कपल!
Kartik Aaryan-Tara Sutaria Dinner Date: बीती रात कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. वीडियो में कार्तिक आर्यन को तारा एक ही कार में जाते हुए दिखाई दिए.
![क्या Tara Sutaria के प्यार में हैं कार्तिक आर्यन? Secret डेट पर स्पॉट हुआ बॉलीवुड का ये नया कपल! kartik aaryan tara sutaria spotted at dinner date video viral users says new they look good together क्या Tara Sutaria के प्यार में हैं कार्तिक आर्यन? Secret डेट पर स्पॉट हुआ बॉलीवुड का ये नया कपल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/c5b7ff74bd2da416328f9f840aa570a71697961089158851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan-Tara Sutaria Dinner Date: बी-टाउन के गलियारों में आए दिन रिश्ते बनते-बिगरते हैं. वहीं इन दिनों बॉलीवुड में एक नई जोड़ी चोरी-चुपके एक दूसरे को डेट कर रही है. हाल ही में बॉलीवुड के राइजिंग स्टार कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरों ने तुल पकड़ लिया है.
एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी गाड़ी में बैठने से पहले तारा ने कार्तिक को जोर से एक जादू की झप्पी भी दी. वहीं तारा को गाड़ी में बैठाने के बाद कार्तिक अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हुए.
View this post on Instagram
गाड़ी में बचते-बचाते दिखे कपल
इसी रात का एक और वीडियो सामने आया है, जहां दोनों एक ही गाड़ी में साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में तारा किसी होटल से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं जैसे हीं तारा ने कैमरा देखा, वह गाड़ी की तरफ भागती हुई गईं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. यूजर्स को बॉलीवुड की ये नई जोड़ी खूब पसंद आ रही है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'गूड कपल.' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'इस जोड़ी को मैं साथ देखना चाहूंगी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)