Ghatkopar Hoarding Crash: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में Kartik Aaryan के मामा-मामी की मौत, 56 घंटे के बाद मिले शव
Ghatkopar Hoarding Crash: : घाटकोपर होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की भी मौत हुई है. एक्टर के रिश्तेदार कार में पेट्रोल भरवाने के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे.
![Ghatkopar Hoarding Crash: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में Kartik Aaryan के मामा-मामी की मौत, 56 घंटे के बाद मिले शव Kartik Aaryan uncle and aunt die in Ghatkopar hoarding crash site Manoj Chansoriya Anita Ghatkopar Hoarding Crash: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में Kartik Aaryan के मामा-मामी की मौत, 56 घंटे के बाद मिले शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/5d66362d6f44d643118d53967cdad2491715934421009209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghatkopar Hoarding Crash: : 13 मई, सोमवार को मुंबई में जबरदस्त धूल भरी आंधी आई थी. जिसके कारण शहर के घाटकोपर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग गिर गया और इस दुखद दुर्घटना में 16 लोगों की जान चली गई थी. वहीं अभिनेता कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार भी इस घटना का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई.
घाटकोपर होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत
दरअसल घाटकोपर होर्डिंग हादसे में एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा मामी की मौत हो गई है. 3 दिन बाद जो 2 शव निकाले गए वो कार्तिक के रिश्तेदार के बताए जा रहे हैं. वे इंदौर एयरपोर्ट के पूर्व डायरेक्टर मनोज चंसोरिया और उनकी वाइफ अनीता चंसोरिया के है. कार्तिक आर्यन के मामा-मामी जबलपुर के सिविल लाइन में स्थित मरियम चौक में रहते थे.
कार में पेट्रोल भरवाने के दौरान हादसे के हुए शिकार
हादसे के लगभग 56 घंटे के बाद दोनों की डेड बॉडी को बाहर निकाला गया है. कल दोपहर को कार्तिक आर्यन अपने परिवार सहित sahar शमशान पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे. एक्टर के रिश्तेदार मुंबई से इंदौर के रास्ते जबलपुर वापस लौटने वाले थे. करीब 4:30 बजे वो ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पंत नगर में एक पेट्रोल पंप में कार में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे. इसी दौरान उनकी कार HR 26 EL 9373 होर्डिंग की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई.
वीजा के लिए मुंबई में थे कार्तिक आर्यन के मामा-मामी
बता दें कि कार्तिक आर्यन के मामा-मामी मनोज और अनीता यूएस में रहने वाले अपने बेटे यश से मिलने के लिए वीजा की कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए मुंबई में थे. सोमवार दोपहर को यश का अपने माता-पिता से कॉन्टेक्ट टूट गया. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, “उनका बेटा 13 मई को शाम 5 बजे से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जब कोई कॉन्टेक्ट नहीं हुआ तो उन्होंने मदद के लिए अपने पिता के सहयोगियों से संपर्क किया.
माता-पिता को लेकर यश की चिंता को देखते हुए मनोज के साथियों ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद मोबाइल नेटवर्क डेटा का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने उनकी आखिरी लोकेशन ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास घाटकोपर में ढूंढी. लोकेशन का पता चलने पर, फ्रेंड और सहकर्मी साइट पर पहुंचे.
घंटों की तलाश के बाद दंपति के शव गिरे हुए होर्डिंग के नीचे फंसे मिले.यश को जैसे ही पता चला कि उनके माता-पिता लापता हैं, वह यूएस से मुंबई पहुंचे. अंतिम संस्कार गुरुवार को सहार के एक श्मशान में किया गया. कार्तिक आर्यन के मामला मनोज चंसोरिया 31 मार्च को ही रिटायर हुए थे.
कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट
वहीं कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंक की बात करे तो वे अपनी अगली फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म को मशहूर निर्देशक कबीर खान का ने डायरेक्ट किया है. निर्माताओं ने हाल ही में अभिनेता की आगामी फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: तुम्हे 3 बार किचन में जाना होगा...जब पति की ये बात शर्मिला को थी नामंजूर, फिर टाइगर पटौदी ने किया था ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)