Kartik Aaryan At Tajmahal: बालीवुड और नेशनल क्रश कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ का जमर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी के चलते हाल ही में एक्टर अपनी शहजादी यानि कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ आगरा (Agra) पहुंचे और वहां प्यारा की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया. इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती की जिसकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं.


शहजादा की प्रमोशन के लिए ताजमहल पहुंचे कार्तिक


वहीं कार्तिक ने ताजमहल की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. जिसमें वो ताजमहल के सामने खड़े होकर कृति सेनन के साथ पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों ताजमहल को निहारते हुए नजर आ रहे है. इसके कैप्शन में कार्तिक ने लिखा कि – ‘शहजादा, ताज और मुमताज.’ इसके साथ ही कार्तिक ने एक दिल वाली इमोजी भी बनाई है. तस्वीर में दोनों ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए. कार्तिक ने जहां व्हाइट टीशर्ट पहनी थी, वहीं कृति ने इस दौरान व्हाइट फ्लोरल ड्रेस कैरी की.



फैन्स ने लुटाया कार्तिक-कृति की जोड़ी पर प्यार


कार्तिक की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. इसपर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि – ‘शहजादा अपने होने वाले शहजादी के साथ.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि -  ‘शहजादा और शहजादी.’ तीसरे ने लिखा – ‘प्लीज एक-दूसरे से शादी कर लो.’ बता दें कि दोनों की ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है. वहीं कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसमें कार्तिक रोमांस से हटकर धांसू एक्शन करते दिखे थे.



बता दें कि कार्तिक आर्यन इसके बाद फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगी. जिसमें दर्शकों को एक बार फिर कार्तिक और कियारा की बेहतरीन जोड़ी देखने को मिलेगी. खबरों की मानें तो दोनों बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं.


यह भी पढ़ें-


Sidharth Kiara Wedding: कियारा को दुल्हानिया बनाने जैसलमेर जा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिल्ली एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ तस्वीरों में कैद