Kartik Aaryan Post On Bhul Chuk Maaf: बॉलीवुड के शहजादे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ फिल्म 'भूल चूक माफ' (Bhul Chuk Maaf) में काम करने को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर इस फिल्म रोमांस करते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन अब एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है.
फिल्म को लेकर कार्तिक ने कही ये बात
कार्तिक आर्यन ने अपने ट्विटर पर बता दिया है कि वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. उन्होंने लिखा - "मस्ट बी ए एरर नॉट ट्रू" इसके साथ एक्टर ने एक हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है. जिसके बाद इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लग गया है. वहीं एक्टर के फैंस उनके इस जवाब के बाद काफी निराश नजर आ रहे हैं. क्योंकि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में उन्हें कार्तिक और श्रद्धा की जोड़ी काफी पसंद आई थी. भले इस फिल्म में कार्तिक सिर्फ कैमियो रोल में थे. लेकिन फैंस को बहुत पसंद आए थे.
इस फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक-श्रद्धा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन क आखिरी बार ‘शहजादे’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आई थीं. वहीं अब वो बहुत जल्द फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो एक बार फिर कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 29 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. वहीं श्रद्धा कपूर जल्द ही राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री 2’ में दिखाई देंगी.
मालूम हो कि इन दिनों कार्तिक और कियारा फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे हुए हैं. जहां से दोनों ने कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे.
यह भी पढ़ें-