मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' छह दिसंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म बी.आर. चोपड़ा की साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल है. कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. कार्तिक मे लिखा है, "'पति पत्नी और वो' छह दिसंबर को रिलीज होगी."


फिल्म में कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के सीक्वल से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर कर रही हैं. डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही अनन्या पांडे को दूसरी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है. जिसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है.





1978 में रिलीज हुई फिल्म में संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थीं. फिल्म में शादीशुदा संबंधों को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है.


मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रेनू चोपड़ा और जूनो चोपड़ा ने किया है. छह दिसंबर को ही अर्जुन कपूर स्टारर 'पानीपत' भी रिलीज होगी. ऐसे में दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश में देखना ये दिलचस्प ये होगा की ऑडियंस को कौन सी फिल्म ज्यादा अट्रैक्ट करती है. इसके साथ ही


आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म 'लुका छिपी' में कृति सेनन से साथ दिखाई दिए कार्तिक आर्यन इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग में भी बिजी. सारा और कार्तिक दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.