एक्सप्लोरर
Advertisement
कार्तिक आर्यन ने फोटो शेयर कर खुद को कहा Looser तो PM मोदी ने दिया ऐसा जवाब
हास ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई में पहला 'भारतीय राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय' का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों से मुलाकात की थी.
हास ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई में पहला 'भारतीय राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय' का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों से मुलाकात की थी. बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स के लिए एक फैन मूमेंट था और इस दौरान स्टार्स पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की होड़ में नजर आए.
ऐसे में कुछ स्टार्स इसमें सफल भी रहे और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाई. लेकिन बॉलीवुड के सोनू यानी कार्तिक आर्यन ऐसा नहीं कर पाए और वो तमाम कोशिशों के बावजूद पीएम के साथ तस्वीर क्लिक करवाने में नाकामयाब रहे.
गंभीर न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम के जूझ रहे हैं 'मणिकर्णिका' के निर्माता कमल जैन- डॉक्टर
इस दौरान कार्तिक आर्यान ने करण जौहर और निर्देशक इम्तियाज अली के साथ एक सेल्फी क्लिक की जिसमें पीछे पीएम मोदी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'लूजर्स, बैकवाई विद द ऑनरेबल पीएम'.
कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा मजेदार रिप्लाई किया. उन्होंने कार्तिक के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''लूजर्स नहीं बल्कि रॉकस्टार्स, नो सेल्फी जब वी मेट, लेकिन हमेशा और मौके मिलते हैं.''Losers’ backfie with the Honorable PM! ????#ImtiazAli @karanjohar #Dineshvijjan pic.twitter.com/Cl9yYSf2Hc
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) January 19, 2019
पीएम मोदी के इस जवाब की उम्मीद तो खुद कार्तिक आर्यन ने भी नहीं की होगी. पीएम के इस जवाब को एपिक बताते हुए कार्तिक ने लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बेहद प्यारा जवाब. बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारत के पहले 'भारतीय राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय' (NMIC) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए दुनिया भर में भारतीय सिनेमा और टेलीविजन सीरियल्स के प्रभाव के बारे में बात की. Uri Box Office: 2019 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी 'उरी', ये है दस दिनों का कलेक्शन पीएम ने इंटरनेशनल दर्शकों के जिंदगी पर इंडियन टेलीविजन सीरियल्स के प्रभाव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान मैंने देखा की विदेशों में लगभग हर घर में इंडियन सीनेमा और टेलीविजन सीरियल्स के दर्शक होते हैं. पीएम मोदी ने सराहनीय फिल्में और टेलीविजन सीरियल्स बनाने के लिए भारतीय फिल्म बिरादरी की तारीफ की. (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)Not losers but Rockstars!
No selfie Jab We Met but there will always be another occasion. :) https://t.co/1Ud7D5jIvd — Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
भोजपुरी सिनेमा
आईपीएल
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion