कोरोना वायरस को हराने के लिए देश के कई नामचीन चेहरे आगे आए हैं और अपनी ओर से मदद का ऐलान किया है. अब इसी क्रम में एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम भी जुड़ गया है. कार्तिक आर्यन ने भी कोरोना वायरस से लड़ने में जरूरतमंदों की मदद के लिए एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.
इसकी जानकारी कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ''ये समय देश के लिए एक साथ जुटने का है. मैं आज जो भी हूं, मैंने जो कुछ भी कमाया है ये सब सिर्फ हमारे देश के लोगों की वजह से कमाया है. इसी लिए मैं एक करोड़ रुपए डोनेट कर रहा हूं पीएम केर्यस फंड में. मैं अपने देशवासियों भी अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी क्षमता के अनुसार आगे आएं और मदद करें.''
कार्तिक आर्यन के इस कदम को फैंस ने खूब सराहा है. बता दें कि इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में डोनेशन दी है. राजकुमार राव कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत कोष, मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष और जोमेटो फीडिंग इंडिया में योगदान दिया है. हालांकि राजकुमार राव इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते हैं कि उन्होंने कितनी राशि दी है.
उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, "कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे प्रशासन की मदद करने के लिए एक साथ खड़े होने का समय है. हैशटैगपीएमरिलीफफंड, हैशटैगसीएमरिलीफफंड और हैशटैगजोमेटोफिडिंगइंडिया को जरूरतमंद परिवारों को खिलाने में मदद करने के लिए मैंने अपना काम किया है. आप जो भी कर सकते हैं उसमें सहयोग करें. हमारे देश को हमारी जरूरत है. जय हिन्द."
वहीं उनके कुछ प्रशंसकों ने राशि का खुलासा नहीं करने को लेकर उनकी प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छे राजकुमार राव जो आपने राशि को सार्वजनिक नहीं किया, आपको सलाम."