Freddy: इस बार सिनेमाघर नहीं डिजिटल वर्ल्ड में होगा कार्तिक का धमाका, इस ओटीटी पर आएगी फिल्म 'फ्रेडी'
Freddy To Release On OTT: कार्तिक आर्यन ने पिछले दिनों सिनेमाघरों में भूल भुलैया 2 के जरिए धूम मचा दी थी. अब एक्टर ओटीटी पर फ्रेडी के जरिए धमाका करने आ रहे हैं.
![Freddy: इस बार सिनेमाघर नहीं डिजिटल वर्ल्ड में होगा कार्तिक का धमाका, इस ओटीटी पर आएगी फिल्म 'फ्रेडी' kartik aryan film freddy to release on ott platform disney plus hotstar Freddy: इस बार सिनेमाघर नहीं डिजिटल वर्ल्ड में होगा कार्तिक का धमाका, इस ओटीटी पर आएगी फिल्म 'फ्रेडी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/ca9937a7c39127c8bb451d58876c89911666865426690353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aryan's Freddy Gets OTT Release: बॉलीवुड के हॉटेस्ट और वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन अपने लुक्स के लिए तो फैंस के बीच छाए ही रहते हैं. इसी के साथ उनकी बिंदास एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आती है. अब तक उन्हें एक लवर ब्वॉय, एक न्यूज एंकर, एक घोस्ट बस्टर जैसे कई किरदारों में देखा जा चुका है. अब एक्टर अपनी आगमी थ्रिलर फिल्म फ्रेडी में एक नए किरदार के साथ दर्शकों के सामने हाजिर होने वाले हैं.
सिनेमाघर नहीं, इस बार ओटीटी पर मचाएंगे धूम
कार्तिक आर्यन पिछली बार बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट किंग बनकर उभरे थे. उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 सुपरहिट साबित हुई थी. मगर इस बार वह सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर अपनी आगामी फिल्म लेकर आ रहे हैं. बता दें कि, फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज पर कार्तिक ने कहा, 'मैं फ्रेडी का हिस्सा बनकर खुद को लकी मानता हूं, फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जिसे मैंने पहले नहीं देखा है. मैं जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्म का इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह नया अवतार पसंद आएगा'.
Hottest Star on Hotstar 🔥 @TheAaryanKartik 🤝 Disney+ Hotstar. Coming soon.#ReadyForFreddy 🖤 pic.twitter.com/E9BjNihqzQ
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) October 27, 2022
हर बार से अलग होगा कार्तिक का किरदार
बताते चलें कि यह कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की एक थ्रिलर फिल्म होगी. इसमें वह एक ऐसे रोल में नजर आएंगे, जिसे पहले शायद किसी ने नहीं देखा होगा. फिल्म में कार्तिक के अलावा अलाया एफ नजर आयेएंगी. बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को शशांक घोष (Shashank Ghosh) डायरेक्ट कर रहे हैं. इस खबर के बाद जाहिर है फैंस को फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार होगा.
भूल भुलैया 2 से किया था धमाका
जिस समय बॉक्स ऑफिस पर सूखा पड़ा था उस समय कार्तिक आर्यन अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 के जरिए मनोरंजन की सौगात लेकर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. तहलका मचा दिया था। कियारा आडवाणी और तबू जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी. कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक का बिंदास कॉमेडी वाला अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)