कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. ये एक कॉमेडी फिल्म हैं और इसमें सभी सितारे कॉमेडी करते दिख रहे हैं. लेकिन फिल्म के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के एक सीन में कार्तिक आर्यन शादीशुदा मर्दों की तकलीफ के बारे में बोलते नजर आते हैं.
इसमें वो मैरिटल रेप पर भी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. लेकिन मैरिटल रेप जैसे संगीन मसले को इस तरह फूहड़ अंदाज में फिल्म में दिखाना फैंस का पसंद नहीं आया. इसी को लेकर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर उतरा है.
अब इस विवाद को लेकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का रिएक्शन सामने आया है. "पति पत्नी और वो" के निर्माता इस बात को लेकर बेहद सचेत रहे हैं कि कहीं यह फिल्म लैंगिकतावादी और निराधार न बन जाए.
भूमि ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो इसके लैंगिक पहलुओं को लेकर उनकी सारी शंकाएं दूर हो गईं.उन्होंने कहा कि परिस्थितियों की वजह से उत्पन्न होने वाले हास्य के कारण यह एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन मनगढ़ंत नहीं है. यह दोनों लिंगों के सशक्तिकरण से जुड़ी है. मुझे लगता है कि निर्माता इस बात को लेकर सचेत रहे हैं कि यह लैंगिकतावादी और निराधार फिल्म न बन जाए.
भूमि ने कहा कि "पति पत्नी और वो" लैंगिकतावाद पर आधारित फिल्म नहीं है. फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होनी है. मुदस्सर अजीज निर्देशित यह फिल्म 1978 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी अभिनय करते नजर आएंगे. पिछली फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने अभिनय किया था.