Kartik Aryan Post Shocked Fans: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले कार्तिक और कियारा फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं फिल्म को प्रमोट करते-करते कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को गजब का झटका दे दिया है. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर कियारा के साथ अपनी ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर एक पल के लिए फैंस सकते में आ गए.


दरअसल कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे और कियारा के साथ दूल्हा-दुल्हन बने बैठे, गले में वरमाला डाले एक-दूसरे को देखकर हंस रहे हैं. ये तस्वीर वैसी ही है जैसी की आजकल लोग अपनी रियल लाइफ वेडिंग के बाद सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इस तस्वीर को देखकर एक पल के लिए फैंस हैरान रह गए. लेकिन फिर पता चला कि ये फोटो कार्तिक-कियारा की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से ली गई है.






फैंस हुए शॉक, ऐसे किया रिएक्ट
कार्तिक आर्यन ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक छोटा-सा कैप्शन लिखा है जिसे पढ़कर ये साफ हुआ कि ये फोटो फिल्म से ली गई है. कार्तिक ने लिखा- 'हमारे फेवरेट को अपना फेवरेट बनाने के लिए शुक्रिया, थैंक यू फोर ऑल द लव...#satyapremkikatha.' कार्तिक-कियारा को शादी के जोड़े में एक साथ देखकर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट करके बता रहे हैं कि कैसे फोटो देखकर उन्हें जबरदस्त झटका लगा. एक यूजर ने लिखा- 'दिल ही मुंह से बाहर आ गया था एक सेकेंड के लिए.'



एक और यूजर ने लिखा- 'ये बिल्कुल असली जैसा लग रहा है मुझे तो लगभग हार्ट अटैक आ गया था.' एक दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'मैंने तो कियारा को देखा ही नहीं था, मुझे लगा कार्तिक ने शादी कर ली.'





वहीं एक और शख्स ने लिखा- 'मुझे लगा कार्तिक ने भी शादी हो गई, मिनी हार्ट अटैक.' 



दूसरी बार एक साथ दिखेंगे कार्तिक-कियारा
बता दें कि फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा. ये दूसरी बार है जब कियारा-कार्तिक की जोड़ी बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली है. इससे पहले 'भूल-भूलैया 2' में भी दोनों एक साथ दिखाई दिए थे. फिल्म में सुप्रिया पाठक, गजराज राव, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव जैसे कई कलाकार अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: पोते Karan Deol के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं होंगे धर्मेंद्र, बोले- मेरे आसपास होने से वो लोग थोड़ा...