बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. कार्तिक आर्यन पिछले दिनों करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर निकाले जाने को लेकर चर्चा में रहे थे, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे लगता हैं जैसे कार्तिक आर्यन की लॉटरी लग गई हैं, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर वासु भगनानी ने उन्हें एकसाथ तीन फिल्मों की डील का ऑफर किया है.


ये वाकई में कार्तिक आर्यन के लिए बड़ी खबर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन को वासु भगनानी ने अपनी आने वाली 3 फिल्मों के लिए एक साथ साइन करने का ऑफर दिया है. हालांकि डील कितने रुपए की होगी इसको लेकर ज्यादा खबर नहीं हैं लेकिन इस डील को लेकर कार्तिक काफी सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहते हैं. खबरों की मानें तो उन्होंने अभी तक इस डील पर साइन नहीं किए हैं. कार्तिक नहीं चाहते कि वो जल्दबाजी में कोई गलती करें. पहले वो डील को लेकर हर तरह से संतुष्ट हो जाना चाहते हैं. 



दरअसल कार्तिक आर्यन कुछ महीनों पहले उस वक्त विवादों में आ गए थे, जब करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से बिना कोई कारण बताए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर उनके अपॉजिट दिखाई देने वालीं थी. चर्चा ऐसी भी रही कि जाह्नवी की वजह से कार्तिक को फिल्म से हटाया गया. इसके बाद वो शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली की फिल्म फ्रेडी से भी बाहर हो गए. इस खबर ने उन्हें काफी निराश कर दिया था. लेकिन एकता कपूर ने जब इसे प्रोड्यूस करना शुरू किया तो कार्तिक को फिर से इस फिल्म में ले लिया गया. कार्तिक इन दिनों फिल्म फ्रेडी की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वो राम माधवानी की थ्रिलर ड्रामा 'धमाका' और अनीस बज़्मी की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' में भी काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Thalaivi Critic Review: हिंदी सिनेमा की सबसे पावरफुल बायोपिक में से एक, कंगना रनौत के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म है 'थलाइवी'


Siddharth Shukla थे अपने पापा से इंस्पायर, खुद भी बनना चाहते थे पिता, बिग बॉस के दौरान जाहिर की थी इच्छा