बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और सारा अली खान दोनों ही अपने डीसेंट बिहेवियर को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. ये जोड़ी बहुत जल्द इम्तियाज अली खान की आने वाली फिल्म 'लव आज कल 2' में पहली बार ऑन स्क्रीन साथ दिखाई देने वाली है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा जिसमें एक कपल किस करते हुए दिखाई दे रहा था. इस हद से ज्यादा वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा था ये सारा और कार्तिक का वीडियो है. इसी वायरल वीडियो को लेकर हाल ही में कार्तिक आर्यन से सवाल किया गया जिसपर उन्होंने अपना दिलचस्प रिएक्शन दिया है.
हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कार्तिक से उस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "क्या वो सच में सारा और मैं थे?" वीडियो को लेकर बताया जा रहा था ये वीडियो 'लव आज कल 2' से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि सारा अली खान ने कॉफी विद करण में कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. इसके बाद जब कार्तिक इस शो में आए तो उन्होंने कहा, "सारा मुझे केवल समय और जगह बता दें, मैं पहुंच जाऊंगा" इसके बाद से ये दोनों काफी लाइमलाइट में आ गए हैं. कार्तिक और सारा की जब भी कभी मुलाकात होती है तो सुर्खियां बन जाती है.
इसके साथ ही कार्तिक का नाम अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ जुड़ता रहता है. कार्तिक और अनन्या फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में साथ काम करते दिखाई देने वाले हैं.
VIDEO: तैमूर ने बदला हेयरस्टाइल, अब लेटेस्ट समर लुक हो रहा है खूब वायरल