Kartik Aryan को याद आए अपने संघर्ष के दिन, इस सुपरस्टार संग सेल्फी के लिए घंटो घर के बाहर खड़े थे
Kartik Aaryan Fan Moment: एक्टर कार्तिक आर्यन समय समय पर अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हैं. उन दिनों को याद करते हुए हाल ही में उन्होंने अपने पसंदीदा शख्स से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.
Kartik Aaryan Struggling Days: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह जहां भी जाते हैं वहां पर उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं. उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए उनके चाहने वाले (Kartik Fans) घंटों इंतजार करते हैं. हालांकि, यह बात कम ही लोग जानते होंगे की, इस तरह की दीवानगी खुद एक्टर भी अपने किसी पसंदीदा शख्स के लिए दिखा चुके हैं.
जैसा कि सभी जानते हैं, एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan Struggle days) समय समय पर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते रहते हैं. आज वह भले ही अपने करियर की बुलंदियों पर हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब वह पहली बार मुंबई की नगरी आए थे और अपने करियर के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन दिनों को याद करते हुए कार्तिक ने अपने पसंदीदा शख्स के बारे में बताते हुए हाल ही में एक किस्से का जिक्र किया है. यह शख्स कोई और नहीं किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हैं, जिनके बारे में बताते हुए एक्टर कहते हैं कि, शाहरुख खान पहले ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जिनके साथ उन्होंने सेल्फी ली थी. उन्होंने बताया, 'जब मैं पहली बार मुंबई आया, तब मैं एक फैन की तरह शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के बाहर गया था. उन्होंने बताया कि वह रविवार का दिन था और मैंने सुना था कि हर रविवार को सर फैंस का अभिवादन करने के लिए बाहर आते हैं. जब मैं वहां पहुंचा तब वह अपनी कार में जा रहे थे और उस भीड़ में मुझे उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला था.'
यह भी पढ़ें: पहली मुलाकात में Salman Khan से नाराज हो गईं थीं Sushmita Sen, भाईजान ने सुनाया था किस्सा
याद दिला दें कि कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान ने कभी एक साथ काम नहीं किया है. हालांकि, पिछले साल ऐसी खबरें थीं कि वह शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक फिल्म पर काम करने वाले थे. मगर किसी कारण ऐसा हो नहीं सका. फिलहाल की बात करें तो इस समय कार्तिक की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें अनीस बज़्मी की 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2), रोहित धवन की 'शहजादा' (Shehzada), तेलुगु हिट 'अला वैकुंठपुरमलो' (Vaikuntapuram) की रीमेक, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया जैसी फिल्में शामिल हैं.