Kartik Aryan Shahzada Wrap Up: बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा (Shahzada Film)’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद एक्टर ने सेलेब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. शहजादा फिल्म के हरियाणा में फिल्माए जाने वाले दृश्यों की शूटिंग बृहस्पतिवार को पूरी कर ली गई. इसके बाद फिल्म की पूरी टीम और कास्ट ने जमकर पार्टी की. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम (Kartik Aryan Instagram) पर पार्टी में थिरकते हुए वीडियो शेयर किया है. 


कार्तिक वीडियो में देसी बॉयज गाने पर डांस कर रहे हैं. शहजादा फिल्म की रैप अप पार्टी  (Shahzada Wrap Up Party) वीडियो में अभिनत्री कृति सेनन और वरुण धवन के भाई रोहित धवन भी जबरदस्त मूव्स करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टीम के बाकी मेम्बर भी धमाल मचा रहे हैं. कॉमेन्ट सेक्शन में कार्तिक के फैंस उनको बधाई दे रहे हैं. अब कार्तिक आर्यन के फैंस को उनकी इस फिल्म के जल्द रिलीज होने का इंतजार है. 






फिल्म एक्शन से भरपूर बतायी जा रही इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिन्हें ‘‘ढिशूम’’ और ‘‘देसी ब्वॉयज’’ जैसी फिल्म देने के लिए जाना जाता है. कार्तिक ने पहले भी फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर खुशी जाहिर की थी. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म के सेट पर फैंस का आभार जताया. अभिनेता ने लिखा, ‘शहजादा को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए शुक्रिया हरियाणा. शूटिंग खत्म हुई.’’ 






‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन अभिनीत तेलुगू ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अला वैकुंठपुरामुलू’ का आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म में कृति सेनन मुख्य भूमिका में है. फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं. इसका प्रोडक्शन भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल ने किया है, ‘शहजादा’ फरवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.