Kartik Aryan Latest Photo: Kartik Aryan ने फ्लाइट में शेयर की लेडी पायलट के साथ खास तस्वीर, कैप्शन में लिखी मजेदार बात
Kartik Aryan Latest Photo: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ्लाइट की फोटो शेयर कर सभी को सेफ लैंडिंग की कुछ टिप्स दी है.
![Kartik Aryan Latest Photo: Kartik Aryan ने फ्लाइट में शेयर की लेडी पायलट के साथ खास तस्वीर, कैप्शन में लिखी मजेदार बात Kartik Aryan shared a picture with lady pilot in flight Kartik Aryan Latest Photo: Kartik Aryan ने फ्लाइट में शेयर की लेडी पायलट के साथ खास तस्वीर, कैप्शन में लिखी मजेदार बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/aeb1e2b04c40d2a48b1a4d92d93ac0ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aryan Latest Photo: बॉलीवुड एक्टर के साथ-साथ नेशनल क्रश बन चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. कार्तिक फैंस के बीच अपने फनी वीडियो और तस्वीरों के लिए चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनकी सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो सभी को सेफ लैंडिंग के कुछ टिप्स देते हुए नजर आए हैं.
कार्तिक ने दिए सेफ लैंडिंग के टिप्स
आर्यन ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो एक फ्लाइट के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक के साथ तस्वीर में एक लेडी पायलट भी हैं, जो तस्वीर के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. वहीं कार्तिक इसमें अपने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते करते दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, चाहे जीवन की बात हो या किसी फ्लाइट की, जब वो इसे चला रही है, हमेशा सुरक्षित लैंडिंग होगी. इसके साथ ही कार्तिक ने लोकेशन में लिखा कि, पृथ्वी पर कहीं. वहीं, डायरेक्टर हंसल मेहता ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उड़ा रहा है या उड़ रहा है कैप्टन इंडिया?'
हंसल मेहता ने किया कार्तिक की फोटो पर कमेंट
दरअसल, हंसल का ये कमेंट कार्तिक की अपकमिंग फिल्म कैप्टन इंडिया का टाइटल है. ये फिल्म हंसल मेहता ही कार्तिक के साथ बनाने जा रहे हैं. फिल्म में कार्तिक कैप्टन का रोल निभाने वाले हैं. फिल्म की कहानी युद्ध के बाद एक इलाके में हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पर बेस्ड है.
इन प्रोजेक्ट्स में बिजी है कार्तिक
वहीं हाल ही में कार्तिक ने अपनी फिल्म शहजादा का भी ऐलान कर दिया है. ये फिल्म 4 नवंबर 2021 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म फ्रैडी की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इनके अलावा वो बहुत जल्द भूल-भुलैया-2 और धमाका में दिखाई देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
दिन छिपने के बाद ये किस हसीना के साथ दिखे Vicky Kaushal, खूब हो रही है चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)