VIDEO: कार्तिक आर्यन के छूते ही कांपने लगी उनकी फैन, अभिनेता ने गले लगाकर पूछा हाल
कार्तिक आर्यन की फीमेल फैंस के बीच लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार्तिक से मिलने के बाद उनकी फैन का रिएक्शन देखने लायक है.
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कार्तिक की फैन फॉलोइंग का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है. वीडियो में कार्तिक की एक झलक पाने के लिए उनकी फीमेल फैन के काफी देर उनका इंतजार किया और जब कार्तिक उनसे मिले तो इस फीमेल फैन का रिएक्शन देखने लायक था.
कार्तिक के टच करते ही महिला कांपने लगी और उसे भरोसा की नहीं हो रहा था कि कार्तिक ने उन्हें गले लगाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक जैसे ही बाहर आते हैं उनकी फीमेल फैंस उनके इंतजार में पहले से खड़ी होती हैं. ऐसे में कार्तिक इंतजार कराने के लिए उनसे सॉरी कहते हैं.
इससे पहले की कार्तिक अपनी बात पूरी कह पाते महिता कार्तिक के सामने घुटनो पर बैठ जाती है. इसके बाद कार्तिक उन्हें उठाते हैं और गले लगाते हैं. वीडियो में महिला के एक्सप्रेशंस देखते ही बनते हैं वो बुरी तरह कांपते दिखाई दे रही है. कार्तिक उनसे पूछते भी है कि वो ठीक तो हैं. इसके बाद वो महिला के फोन में सेल्फी लेते हैं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा. फैंस वीडियो को देखने के बाद कार्तिक के व्यवहार की प्रशंसा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इसके साथ ही वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही सारा अली खान के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' में दिखाई देने वाले हैं जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. साथ ही कार्तिक इन दिनों भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहे हैं.