Karwa Chauth 2022 Photos: शिल्पा से कैटरीना कैफ तक...एक्ट्रेसेज़ ने ऐसे मनाया करवा चौथ का त्योहार, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Celebs Karwa Chauth Photos : बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सेलेब्स तक में करवा चौथ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कई एक्ट्रेसेज़ ने अपने पतियों के लिए व्रत रखा है.
LIVE
![Karwa Chauth 2022 Photos: शिल्पा से कैटरीना कैफ तक...एक्ट्रेसेज़ ने ऐसे मनाया करवा चौथ का त्योहार, देखें खूबसूरत तस्वीरें Karwa Chauth 2022 Photos: शिल्पा से कैटरीना कैफ तक...एक्ट्रेसेज़ ने ऐसे मनाया करवा चौथ का त्योहार, देखें खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/c258bdd947e056f554896bb1f89a20ab1665679304017357_original.jpg)
Background
Karwa Chauth 2022 : त्योहार चाहें कोई भी हो...आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी बढ़ चढ़कर हर त्योहार सेलेब्रिट करते हैं. चाहें ईद हो या दीवाली, होली हो या क्रिस्मस शायद ही ऐसा कोई त्योहार होगा जिसे सेलेब्स पूरे धूम धाम के साथ ना मनाते हों. तो ऐसे में भला करवा चौथ का त्योहार कैसे मिस हो सकता था.
बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सेलेब्स तक में करवा चौथ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कई एक्ट्रेसेज़ ने अपने पतियों के लिए व्रत रखा है, हालांकि कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने फास्ट तो नहीं रखा, लेकिन इस खास दिन पर उन्होंने पति के लिए अपना प्यार ज़रूर ज़ाहिर किया है. हर साल की तरह इस साल भी एसी कई अभिनेत्रियां हैं जो पहली बार करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. जैसे आलिया भट्ट, मौनी रॉय. अब इस खास दिन पर हम आपको दिखाते हैं सेलेब्स किस तरह करव चौथ का त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सरोगेसी विवाद के बीच सामने आया नयनतारा के पति विग्नेश का बयान, शेयर किया ये पोस्ट
गोविंदा ने फैंस को दी करवा चौथ की बधाई
'हीरो नंबर 1' एक्टर गोविंदा ने करवा चौथ के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पत्नी सुनीता आहूजा के साथ फोटोज़ शेयर की हैं. फोटोज़ में गोविंदा सफेद रंग के कुर्ते पायजामे में और सुनीता लाल रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं. फोटोज़ शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ''सम्मान और कभी न खत्म होने वाला प्यार रिश्ते को हमेशा के लिए बनाए रखता है. आप सभी को मेरी तरफ से करवा चौथ की बहुत बहुत शुभकामनाएं.''
View this post on Instagram
रुबीना ने मनाया करवा चौथ का त्योहार
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने करवा चौथ पर पति के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें कपल अपनी छत पर नज़र आरहा है. फोटोज़ में आप देख सकते हैं रुबीना ने पर्पल कलर का शनील का सूट पहना हुआ है तो वहीं अभिनव शुक्ला ने कुर्ता पायजामा कैरी किया है. हाथ में छलनी लिए एक्ट्रेस कैमरे को पोज़ देती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
दिशा और राहुल ने करवा चौथ पर शेयर किया क्यूट वीडियो
फेमस टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके पति राहुल वैद्य ने करवा चौथ पर एक क्यूट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिशा छलनी से राहुल का चेहरा देखती नज़र आ रही हैं. इस दौरान दोनो लगातार बातें कर रहे हैं. लाल रंग के सूट में दिशा काफी प्यारी लग रही हैं तो वहीं व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में राहुल काफी सिंपल लुक में दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
आर माधवन ने पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर
एक्टर आर माधवन ने फैंस को करवा चौथ की बधाई दी है. एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों खुलकर स्माइल करते नज़र आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'सभी प्यारे लोगों को करवा चौथ की बधाई'.
View this post on Instagram
करवा चौथ पर मौनी ने शेयर की रोमांटिक फोटोज़
मौनी रॉय ने इस साल जनवरी में ही अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी की है. मौनी अक्सर अपने पति के साथ रोमांटिक फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं फिर भला करवा चौथ पर वो कैसे मिस कर सकती थीं. करवा चौथ के मौके पर मौनी ने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. करवा चौथ के मौके पर मौनी लाल रंग के आउटफिट में नहीं बल्कि गोल्डन साड़ी में नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)