Shibani Dandekar-Farhan Akhtar On Karva Chath 2022: पूरे देश में सुहागन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत कर रही है. फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत से स्टार कपल का ये पहला करवा चौथ है  हालांकि एक अभिनेत्री ने बताया कि वह आज करवा चौथ नहीं मना रही हैं. ये हैं फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर जिन्होंने आज पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखा है. शिबानी ने सोशल मीडिया पर पति के नाम स्पेशल नोट शेयर करके व्रत न करने की वजह भी बताई. 


शिवानी ने नहीं रखा उपवास
शिबानी और फरहान ने इसी साल फरवरी में शादी की थी. बॉलीवुड के स्वीट कपल का ये पहला करवा चौथ है. इस साल ज्यादातर अभिनेत्रियां धूमधाम से ये त्यौहार मना रही हैं तो शिबानी ने फास्टिंग न करने का फैसला किया. मॉडल, वीजे और एक्ट्रेस रह चुकीं शिबानी ने खुलासा किया कि उन्होंने, "उपवास नहीं किया है बल्कि फरहान के लिए उनका प्यार ही काफी है."


अपना पहला करवाचौथ अमर कर रही हूं
इंस्टाग्राम पर शिबानी ने करवा चौथ पर पति फरहान के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. एक्ट्रेस ने इस मौके पर ट्रेडिशनल साड़ी या लहंगा न चुनकर एक रेड वेलवेट आउटफिट पहना है जिसमें वह काफी खूबसूरत और गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने पोस्ट में एक प्यार भरा कैप्शन दिया और लिखा, “इस खूबसूरत और कालातीत मंगलसूत्र के साथ अपने पहले करवा चौथ को अमर कर रही हूं. कहने की जरूरत नहीं है, मैंने व्रत नहीं रखा है, लेकिन फरहान अख्तर के लिए जी भरकर प्यार और उल्लास...आइए प्यार का जश्न मनाएं. ”






फिटनेस बनाते नजर आए फरहान
जहां शिबानी दांडेकर ने अपने पहले करवा चौथ की एक झलक दी, वहीं फरहान अख्तर ने भी अपना आज का रुटीन फैंस के साथ साझा किया. एक्टर इस मौके पर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते नजर आए. उन्होंने रनिंग ट्रैक पर दौड़ लगाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा: "डाउन द लाइन" हैशटैग के साथ #FarOutdoors #fitness #track






फरहान की दूसरी बीवी हैं शिबानी दांडेकर
बीते दिनों कपल सिडनी में वेकेशन पर गए थे जहां शिबानी ने फरहान के साथ काफी फोटोज शेयर की थीं. इन तस्वीरों में कपल काफी रोमांटिक पोज देते नजर आए थे. शादी के बाद फरहान, पत्नी शिबानी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे. शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी है. उनसे पहले फरहान अख्तर ने सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां शाक्य और अकीरा हैं. 


यह भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2022: शादी के बाद अंकिता लोखंडे का पहला करवा चौथ, पति विक्की जैन ने भी रखा व्रत, होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन