Karwa Chauth 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने ऐसे मनाया करवा चौथ, पतियों ने भी रखा फास्ट, देखें तस्वीरें
Karwa Chauth 2024: आज देशभर में पत्नियां अपने पति के लंबे जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. ऐसे में भला बॉलीवुड हसीनाएं भी क्यों पीछे रहतीं. यहां जानिए बॉलीवुड करवा चौथ से जुड़ी हर अपडेट
Karwa Chauth 2024: पूरे देश में आज सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. ऐसे में भला बॉलीवुड जो हर त्योहार और खास मौके को सेलिब्रेट करता है, इसमें कैसे पीछे रहता.
बॉलीवुड में इस साल कई नई जोड़ियां बनीं. जैसे रकुलप्रीत-जैकी भगनानी, आरती सिंह-दीपक चौहान, कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट. इसके अलावा, ऐसी कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. जैसे कैटरीना कैफ और परिणीति चोपड़ा, ऐश्वयर्या राय.
कैसे मना रहे बॉलीवुड सेलेब्स करवा चौथ
आज सुबह से ही कई हसीनाओं ने अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी में फेस्टिविटीज को जगह दी है. जैसे परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत और सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हाथ में लगी मेहंदी की झलक दिखाई है.
अनिल कपूर के घर करवाचौथ की पूजा में पहुंती शिल्पा-रवीना समेत कई एक्ट्रेस
अनिल कपूर की वाइफ सुनीता हर साल बड़ी ही खुशी से करवा चौथ की पूजा का इंतजाम अपने घर में करती हैं. उनके घर शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक कई एक्ट्रेस इस पूजा में शामिल होने के लिए पहुची हैं.
अनिल कपूर के घर में सितारों का जमावड़ा लग चुका है.
अनिल कपूर और गीता बसरा भी हुए स्पॉट
अनिल कपूर के घर में पूजा रखी गई है तो भला अनिल कपूर भी कैसे पीछे रहते. वो ऑल ब्लैक लुक में ब्लैक गाड़ी से उतरते हुए स्पॉट हुए. तो वहीं गीता बसरा भी ट्रेडिशनल लुक में दिखीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोनम कपूर भी पहुंची पापा के घर
अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर भी पापा के घर पूजा में शामिल होने पहुंची हैं. उन्हें यहां ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट किया गया है.
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर कर दिखाई सेलिब्रेशन की झलकियां
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ मीरा राजपूत समेत दूसरी कई सेलिब्रिटीज भी दिख रही हैं. वीडियो शेयर कर शिल्पा ने अनिल कपूर की वाइफ सुनीता का ऐसे सेलिब्रेशन के लिए आभार भी व्यक्त किया है.
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों ने रखा है व्रत
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों का ये पहला करवा चौथ है. सोनाक्षी ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया है कि वो और उनके पति जहीर इकबाल दोनों ने करवा चौथ का व्रत रखा है.
View this post on Instagram
रकुल प्रीत ने मनाया बेड रेस्ट वाला करवा चौथ
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी लगाकर बताया है कि उन्होंने बेड रेस्ट वाला करवा चौथ मनाया है. बता दें रकुल प्रीत के हस्बैंड यानी जैकी भगनानी ने भी व्रत रखा है.
परिणीति चोपड़ा ने पूजा की थालियों वाली फोटो की पोस्ट
परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर करवा चौथ की एक फोटो को जगह दी है, जिसमें पूजा की थालियां रखी दिख रही हैं.
रवीन टंडन ने शेयर कीं कई खूबसूरत तस्वीरें
रवीना टंडन ने कई खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक इंस्टा पोस्ट किया है. जिसमें उनके साथ और भी हसीनाएं तो दिख ही रही हैं. साथ ही पूजा की थाली भी दिख रही है. जिसमें पूजा का सारा सामान रखा हुआ है.
लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा का करवा चौथ रहा सबसे अलग
बता दें कि इसी बीच पिछले साल शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम का पहला करवाचौथ मनाने का तरीका बेहद अलग था. लिन ने इंस्टा पोस्ट करके बताया कि वो पति की सलाह पर व्रत नहीं रख रहीं, ब्लिक स्नैक्स खा रही हैं और चिल कर रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी एक फोटो लाल साड़ी में शेयर की है.
सबसे अलग रहा भारती सिंह का सेलिब्रेशन, शामिल हुईं कपिल शर्मा की वाइफ भी
सबने जहां अपनी-अपनी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें डालीं, तो वहीं कॉमेडियन भारती सिंह ने अपना और कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी के साथ एक वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है.
उनके इस वीडियो में उनके डांस स्टेप देखकर और उनकी कॉमिक टाइमिंग देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल सकता है. वो वीडियो शेयर कर ये भी दर्द बता रही हैं कि भूख की वजह से डांस स्टेप्स ठीक से नहीं कर पा रही हैं.
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक ने मनाया खास अंदाज में करवा चौथ
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खास अंदाज में पूजा करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वो अपना व्रत वीडियो कॉल के जरिए अपने पति को देखते हुए तोड़ा है. ये वीडियो देखकर यूजर्स दोनों की सलामती की दुआएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ ने डालीं करवा चौथ की प्यारी तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी इंस्टा पर अपने करवाचौथ की प्यारी सी तस्वीरें डाली हैं. जिसमें वो अपने सास-ससुर और पति विक्की कौशल के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं.