Karwa Chauth 2024 Special Bollywood Songs: बॉलीवुड ने होली, दिवाली से लेकर ईद तक जैसे खास त्योहारों पर एक से बढ़कर एक गाने बनाए है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री करवा चौथ को इस लिस्ट में शामिल करने से पीछे नहीं रही है. कई हिंदी फिल्मों करवा चौथ के सीन मौजूद है, वहीं इस त्योहार से जुड़े एक से बढ़कर एक गाने भी हैं. इन गानों में इस त्योहार को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है.


चांद और पिया
1993 में आई फिल्म 'आशिक आवारा' में सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली. इस फिल्म का एक गाना करवा चौथ के लिए ही बनाया गया जिसका नाम 'चांद और पिया' है. इस गाने को साधना सरगम ने गाया है.



चांद छुपा बादल में
'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'चांद छुपा बादल' में दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा. गाने में चांद का इंतजार कर रहीं ऐश्वर्या राय और सलमान खान की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है. 



सजन घर आना
सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'जीत' में भी एक करवा चौथ स्पेशल गाना 'सजन घर आना' है. इस गाने में करिश्मा कपूर को करवा चौथ मनाते देखा जा सकता है.



बोले चूड़ियां
मल्टी स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का हिट सॉन्ग 'बोले चूड़ियां' वैसे तो एक पार्टी सॉन्ग है. लेकिन इस गाने के एक हिस्से में करवा चौथ को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. सीन में काजोल चांद को देखकर शाहरुख खान को देखती हैं और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं.



सतरंगा
साल 2023 में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' के गाने 'सतरंगा' को दर्शकों ने खूब सराहा. इस गाने में रश्मिका के कैरेक्टर गीतांजलि को रणविजय (रणबीर कपूर) के लिए करवा चौथ का व्रत रखते दिखाया जाता है.



घर आजा परदेसी
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने 'घर आजा परदेसी' में भी करवा चौथ को दिखाया गया है. गाने में काजोल शाहरुख के लिए व्रत रखकर उनके आने का इंतजार करती हैं.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'मुझे यहां आना ही नहीं था', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच शो पर लौटे सलमान खान का छलका दर्द