जब पहले करवा चौथ पर Katrina को 8.30 बजते ही लगने लगी थी भूख, फिर एक्ट्रेस ने गूगल से पूछी थी ये बात
Karwa Chauth 2024: विक्की कौशल ने एक बार कैटरीना कैफ के पहले करवाचौथ के बारे में मजेदार किस्सा बताया था. उन्होंने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस को साढ़े आठ बजते ही भूख लगने लगी थी.
![जब पहले करवा चौथ पर Katrina को 8.30 बजते ही लगने लगी थी भूख, फिर एक्ट्रेस ने गूगल से पूछी थी ये बात Karwa Chauth 2024 Vicky Kaushal Once Revealed Katrina Kaif Google For Moon Time on her First Karwa Chauth जब पहले करवा चौथ पर Katrina को 8.30 बजते ही लगने लगी थी भूख, फिर एक्ट्रेस ने गूगल से पूछी थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/19/328de28379734d92f9ad8bc2cdccfca21729307291743209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif First Karwa Chauth: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं. इस कपल की केमिस्ट्री को फैंस हमेशा बेहद पसंद करते हैं. वहीं दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इन सबके बीच एक पुराने इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के पहले करवा चौथ के बारे में एक मजेदार किस्से का खुलासा किया था.
पहले करवाचौथ पर कैटरीना कैफ ने गूगल से पूछी थी ये बात
फिल्म कंपेनियन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताय था, "उन्होंने (कैटरीना कैफ) ने Google से पूछा कि वह चंद्रमा को कब देख पाएगी. गूगल ने कहा रात 8:30 बजे. मैंने उनसे कहा कि चाँद गूगल की बात नहीं मानेगा; यह तब आएगा जब यह चाहेगा. Google बादलों की मूवमेंट भविष्यवाणी नहीं कर सकता. देरी हुई, और वह बोली, 'यह नहीं आया है.' मैंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं इसे बुला रहा हूं. यह जब चाहेगा तब आ जायेगा. गूगल द्वारा रात 8:30 बजे बताए जाने तक वह बिल्कुल ठीक थीं; उसके बाद, वह बोली, 'अब मुझे भूख लग रही है."
View this post on Instagram
विक्की कौशल ने रखा था कैटरीना के लिए करवा चौथ का व्रत
वहीं एक डिजिटल पोर्टल के साथ एक अन्य बातचीत में कैटरीना ने खुलासा किया था कि विक्की ने भी करवा चौथ पर उनकी सलामती के लिए व्रत रखा था. हालांकि एक्ट्रेस ने पति विक्की को ऐसा करने के लिए नहीं कहा, लेकिन उसने वैसा ही किया जो अभिनेत्री को 'सबसे प्यारी चीज़' लगी.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी.
ये भी पढ़ें:-VVKWWV Box Office Collection Day 8: राजकुमार-तृप्ति फिल्म धीमी रफ्तार से बढ़ रही आगे, 8दिनों में छाप लिए इतने नोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)