45 साल पहले आई इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नीतू कपूर को डेट कर रहे थे ऋषि कपूर, रिलीज होते ही कर ली थी शादी
Neetu Kapoor-Rishi Kapoor: ऋषि कपूर की कर्ज को 45 साल पूरे हो गए हैं. इसका जश्न मनाने के लिएं फिल्म की टीम के साथ नीतू कपूर भी एक इवेंट में पहुंची थी. इस दौरान नीतू ने चौंकाने वाला खुलासा किया.

Neetu Kapoor-Rishi Kapoor Dating Duing Karz: 'कर्ज' दिवंगत ऋषि कपूर की कल्ट क्लासिक फिल्म है. इस मूवी को 45 साल हो चुके हैं. इसी का जश्न मनाने के लिए द रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में "कर्ज" को शोकेस किया गया था. इस इवेंट में दिवंगत अभिनेता की पत्नी नीतू कपूर भी शामिल हुईं थीं. वहीं टीम "कर्ज" के रीयूनियन के मौके पर निर्देशक सुभाष घई, सिमी ग्रेवाल और टीना मुनीम (अब टीना अंबानी) भी मौजूद थीं. इस बीच अपने दिवंगत पति को श्रद्धांजलि देते हुए नीतू ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया.
कर्ज की शूटिंग के दौरान नीतू-ऋषि कर रहे थे डेट
नीतू ने इस दौरान बताया कि वह दिवंगत एक्टर की फिल्म 'कर्ज' की शूटिंग के दौरान ऋषि को डेट कर रही थीं और जून में जब फिल्म थिएटर में पहुंची, तब तक वे शादीशुदा हो चुके थे. इस पर रिएक्शन देते हुए घई ने कहा, "अगर आप मेरी फिल्म के दौरान डेटिंग कर रहे हैं, तो आप शादी कर लेंगे."
सुभाष घई ने नीतू के खुलासे पर यूं किया रिएक्ट
घई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नीतू के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की. ‘जुग जुग जियो’ की अभिनेत्री को धन्यवाद देते हुए, निर्देशक ने कैप्शन लिखा, “कर्ज़ के इवेंट में इतनी खुशी के साथ शामिल होने और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए नीतू का शुक्रिया, जब आपने कहा था… मैं ऋषि कपूर को डेट कर रही था जब वे कर्ज़ की शूटिंग कर रहे थे और इसके रिलीज़ होने के बाद हमने शादी कर ली और कर्ज़ आज तक एक कल्ट फ़िल्म बन गई.”
घई ने आगे कहा, "हम सभी ने टीना मुनीम अंबानी और सिमी ग्रेवाल के साथ आपकी प्रेजेंस को एंजॉय किया और ऋषि कपूर और कर्ज़ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बारे में बात की. रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में अब फिल्म के 45 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. हमेशा ब्लेस रहें... लव एसजी."
View this post on Instagram
इससे पहले, घई ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल की झलकियां दिखाते हुए लिखा था, "आज "कर्ज" के सभी सितारों का रीयूनियन, ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देकर एक इमोशनल मोमेंट बना और उसके बाद इनॉक्स मुंबई में कर्ज़ की स्क्रीनिंग की गई." उन्होंने आगे बताया कि सिमी ग्रेवाल, टीना मुनीम और नीतू कपूर ने कार्यक्रम के दौरान एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में ऋषि कपूर की सराहना की.
रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल ने अपने स्पेशल सेक्शन, लिगेसी रिवाइंड के माध्यम से भारतीय सिनेमा में घई के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:-डेनिम आउटफिट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Tamannaah Bhatia, नो मेकअप लुक में भी लगीं खूबसूरत, तस्वीरों पर दिल हारे फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

