Kashmira Irani Unknown Facts: 25 जुलाई 1986 के दिन पुणे में जन्मी कश्मीरा ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी की दुनिया से लेकर फिल्मों तक में वह अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. हालांकि, उन्हें वह कामयाबी नसीब नहीं हुई, जिसकी वह तलबगार थीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको कश्मीरा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसे शुरू हुआ था कश्मीरा का करियर


कश्मीरा हमेशा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती थीं और फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखती थीं. हालांकि, उन्होंने अपने सपने की शुरुआत छोटे पर्दे से की. सबसे पहले उन्होंने सीरियल अंबर धरा से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इस सीरियल में अंबर के किरदार के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद वह 26/11 के हमलों पर बनी टेलीफिल्म में नजर आईं तो यश चोपड़ा की सीरीज सेवेन में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का जादू दिखाया.


सितारों का साथ भी नहीं आया काम


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कश्मीरा ने अपने एक्टिंग के पैशन को पूरा करने के लिए जब मुंबई में पहला कदम रखा था, उस वक्त वह महज 17 साल की थीं. शुरुआत में उन्होंने फैशन स्टाइलिस्ट के रूप में भी काम किया. फिर टीवी के रास्ते होते हुए बड़े पर्दे तक पहुंच गईं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कश्मीरा ने सलमान खान और आमिर खान सरीखे दिग्गज सितारों की फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिला. दरअसल, 2014 के दौरान उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'पीके' के एक डांस नंबर में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' में भी काम किया. मल्टी-टैलेंटेड होने के बाद भी कश्मीरा को अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली. 


सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग


फिल्मी पर्दे पर कश्मीरा को भले ही मुकाम नहीं मिला है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है. बता दें कि कश्मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों के माध्यम से फैंस को अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं.


जब कैमरे के सामने आ गया था रेखा का 'असली चेहरा', लोगों का रिएक्शन देख आप हैरान रह जाएंगे....