हॉलीवुड स्टार केट विंसलेट ने हाल ही में अपनी भारत ट्रिप को याद किया है. केट ने बताया कि जब वो भारत आईं थी तो उन्हें यहां फैंस की तरफ से कितना प्यार मिला था. उन्होंने बताया कि भारत में लोगों ने उन्हें टाइटैनिक की रोज कहकर बुलाया था और वो इसी नाम से उन्हें पहचान रहे थे.


अपने इस खास अनुभव को याद करके केट थोड़ी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, ''टाइटैनिक हर जगह थी. कुछ साल पहले मैं बाहर आई थी और भारत गई थी. मैं हिमालय की पहाड़ियों पर चल रही थी. उस दौरान मेरे पास सिर्फ मेरा बैग पैक थ, तभी एक शख्स मेरे पास आया. ''


केट ने बताया, ''वो शख्स लकड़ी का सहारा लेकर चल रहा था और करीब 85 साल का होगा. वो शख्स एक ही आंख से दे सकता था. उसने मेरी तरफ देखा और कहा, 'तुम, टाइटैनिक'. मैंने कहा- 'हां'. ये सुनकर उसने अपने दिल पर हाथ रखकर मुझे शुक्रिया कहा, ये देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. इसके बाद ही मुझे असल में समझ आया कि इस फिल्म ने लोगों को क्या दिया है.''



इतना ही नहीं इस दौरान केट ने अपनी लाइफ जर्नी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ''मेरी ट्वेंटीज एक रोलर कोस्टर की तरह थे. कुछ बहुत अमेजिंग चीजें हुईं और कुछ बहुत बुरी चीजें भी मैंने देखीं.''

उन्होंने कहा, ''मैं बहुत खास पब्लिक जिंदगी जी रही थी. लेकिन इतनी बड़ी सफलता ने मुझे काफी असहज कर दिया था. लोग मुझे देखते थे, हर जगह मेरी ही बात होती थी. उसके बाद मुझे कुछ ऐसी बातें सुनाई देने लगी जो सच नहीं थी. इस सब ने मुझे काफी हर्ट किया था.''