नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप और हत्या मामले ने पूरे देश सहित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया था. इस घटना के बाद तो बॉलीवुड स्टार्स ने मानो कठुआ गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ के लिए एक मुहिम छेड़ दी थी. इस गैंगरेप मामले में जो शख्स सबसे पहले पीड़ित परिवार के साथ खड़ा नजर आया था वो था उनका वकील. वकील दीपिका सिंह राजावत उस वक्त पीड़ित परिवार के साथ खड़ी नजर आईं थी जब पुलिस प्रशासन और वहां के लोग सब आरोपियों के पक्ष में खड़े नजर आ रहे थे.


कठुआ गैंगरेप मामले पर बोले महानायक अमिताभ बच्चन, 'मुझे घिन आ रही है'


बॉलीवुड के बाद दीपिका के लिए हॉलीवुड से भी शुभकामनाएं आ रही हैं. हॉलीवुड स्टार एमा वॉट्सन ने दीपिका सिंह रजावत को उनके काम के लिए हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा. दीपिका रजावात से जुड़ी एक खबर को कोट करते हुए एमा ने ट्वीट किया 'ऑल पॉवर टू दीपिका सिंह रजावात'


ये है कठुआ गैंगरेप मामला


जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रासना जंगल में जनवरी में घोड़ों को चराने गई बकरवाल समुदाय की आठ साल की लड़की लापता हो गई थी. उसका शव एक हफ्ते बाद बरामद किया गया. जांच में खुलासा हुआ कि उसे बंधक बना कर रखा गया था और उसके साथ रेप से पहले नशीली दवाएं दी गई और उसकी हत्या कर दी गई. 8 साल की मासूम के साथ रेप और हत्या के इस मामले में पुलिस 8 लोगों पर मामला दर्ज किया. आपको बता दें कि इन 8 आरोपियों में से एक नाबालिग आरोपी भी है.