नई दिल्ली: एक्टर प्रकाश राज इन दिनों अपनी फिल्मों और किरदारों को चलते कम और अपने विवादित बयानों के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि  इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर नहीं बल्कि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रकाश राज ने कठुआ गैंगरेप को लेकर चुप्पी साधे रहने को लेकर बयान दिया हैं.


प्रकाश राज ने कहा कि ''मैं अमिताभ बच्चन साहब को कहना चाहता हूं कि प्लीज ये बंद कीजिए, हम कलाकार भी इसी स्थिर समाज का हिस्सा हैं. जब एक कलाकार कायर बन जाता है तो हम समाज के कायर बन जाने का कारण बन जाते हैं.'' जब उसे पूछा गया कि क्या बिग बी ने कायराना हरकत की है तो प्रकाश राज ने जवाब में कहा, ''मुझे ऐसा लगता है, मुझे ऐसा कहने से क्या मिलेगा? वो जो हैं मैं उनकी इज्जत करता हूं. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्लीज साथ दीजिए, ये जरूरी है.आप किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं. आप एक मुद्दे के खिलाफ बोल रहे हैं दो कि एक विचारधारा से ताल्लुक रखता है.''

प्रकाश राज ने आगे कहा ''मैं उनसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं औऱ ये मेरा अधिकार है. उन्हें बेहद बुलंद आवाज मिली है, मैं चाहता हूं कि वो बोलें. कठुआ गैंगरेप किसी धर्म विशेष से जुड़ा मामला नहीं. बल्कि ये समाज के एक तबके को डराने की मंशा से किया गया ताकि वो जगह छोड़ दें...और क्योंकि वो आपकी पार्टी से हैं इसलिए आप उनके साथ खड़े हैं.''

बॉलीवुड पर भी लगाया था इल्जाम

इससे पहले प्रकाश राज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी आरोप लगाया था. प्रकाश ने कहा था कि जब से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और सरकार के खिलाफ बोलना शुरू किया है तब से बॉलीवुड ने उनसे कन्नी काट ली है. प्रकाश राज ने कहा ''साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मुझे कोई समस्या नहीं है लेकिन जब से मैंने सवाल उठाने  शुरू किए हैं तब से मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर मिलने बंद हो गए हैं.''