Katrina Kaif Changed Instagram Profile Pic: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी नई नवेली शादी को इंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में वो मालदीव में अपना हनीमून सेलिब्रेट करके लौटे हैं और अब उनकी शादी के रिसेप्शन की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. इस बीच शादी के एक हफ्ते बाद कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम (Katrina Kaif instagram) की प्रोफाइल फोटो चेंज कर दी हैं. उन्होंने अब विक्की के साथ एक रोमाटिंक फोटो को अपनी नई प्रोफाइल पिक बनाया है. 


कैटरीना कैफ ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो


सोशल मीडिया पर अब कैटरीना की नई प्रोफाइल पिक विक्की कौशल के साथ हैं. ये फोटो उनकी शादी के दिन की ली गई है. जहां दोनों एक दूसरे की आंखों में प्यार से खोए हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच में ढलता हुआ सूरज चमक रहा है. लाल जोड़े में सजी कैटरीना बड़े प्यार से विक्की की ओर निहार रही हैं तो वहीं विक्की भी उनके प्यार में डूबे हुए हैं. कैटरीना की ये तस्वीर उन्हीं फोटोज में से हैं जो उन्होंने शादी के बाद अपने फैंस के साथ शेयर भी कीं थी. 




कैटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी. इस शादी में उनके करीबी लोग ही शामिल हुए थे. शादी के कुछ घंटों बाद ही इस जोड़े ने अपने फैंस के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक लेकर आया है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के साथ हम इस नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं." 


 


Bollywood Brides: Priyanka Chopra से Katrina Kaif तक बॉलीवुड की वो दुल्हनें जिन्होंने घूंघट को भी बना दिया फैशन


कैटरीना और विक्की की शादी के बाद 20 दिसंबर को मुंबई में उनका ग्रेंड रिसेप्शन होने जा रहा है. इस फंक्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है. उनकी शादी की तरह ही रिसेप्शन भी बेहद भव्य होने जा रहा है जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं. खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए रिसेप्शन में सभी कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा. 


Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Reception: रिसेप्शन के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लुक का हुआ खुलासा, पहनेंगे ये खास आउटफिट