कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लोग डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डोनेशन दी है. इसी बीच अब कैटरीना कैफ भी मदद के लिए आगे आई हैं. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितने पैसे डोनेट किए हैं.
कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया है. उन्होंने स्टोरी में लिखा, ''मैं पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को डोनेशन के जरिए मदद कर रही हूं. इस महामारी के बेहद बुरे प्रभाव हैं पूरे विश्व में, इस मुश्किल समय में लोगों को देखकर दिल टूटता है.''
आपको बता दें कि इससे पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स आगे आ चुके हैं और मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाते हुए डोनेशन देते दिखे. इस कड़ी में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. हालांकि उन्होंने भी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितने करोड़ की मदद की है. उन्होंने अपने एक ट्वीट के ज़रिए संकेत दिया है कि उन्होंने कोरोना से इस जंग में अपनी ओर से देश की मदद की है. इसके अलावा बेहद कम वक्त में नाम कमाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम दान की है. उन्होंने पीएम केयर्स फंड में ये रकम दी है.
अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में अपनी ओर से 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड सेलेब्स में अब तक सबसे बड़ी रकम डोनेट की है.