Katrina Kaif और Anushka Sharma ने दिवाली पर पहनी थी एक जैसी साड़ी! यूजर्स ने फोटोज पर यूं किया रिएक्ट
Diwali 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने दिवाली पर एक जैसी लेकिन अलग-अलग कलर की साड़ी पहनी थी. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

Katrina Kaif- Anushka Sharma: बॉलीवुड में इस बार दिवाली का त्योहार काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया था. पिछले हफ्ते, कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्स ने अपने शानदार मेंशन में दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की थी और ये एक स्टार-स्टडेड अफेयर रहा. मनीष मल्होत्रा से लेकर फिल्ममेकर रमेश तौरानी तक के घरों में बॉलीवुड सितारों से दिवाली रोशन हुई. ये पार्टियां आज भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड की कई हस्तियों जैसे कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा सहित कई सेलेब्स ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं त्योहार पर कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा एक जैसी साड़ी पहनकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
कैटरीना और अनुष्का ने दिवाली पर एक जैसी साड़ी पहनी
बता दें कि कटरीना और अनुष्का दोनों ही बेस्ट फ्रेंड मानी जाती है हैं. वहीं दिवाली के त्योहार पर बॉलीवुड की इन दिवाज ने अलग-अलग कलर की एक जैसी साड़ी पहनी थी. खास बात ये है कि इन दोनों साड़ियों को मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की एक जैसी साड़ियों की तस्वीरें वायरल होने के बाद यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कैटरीना और अनुष्का के आउटफिट पर यूजर्स कर रहे कमेंट
बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "कैट और अनुष्का ने एक जैसी साड़ी पहनी हुई है लेकिन अलग-अलग कलर है जो इन दोनों बेस्टी के बिहेवियर को बताया है."एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नेबर इफेक्ट.' बता दें कि अनुष्का शर्मा और कैटरीना एक दूसरे के पड़ोसी हैं. इन सबके बीच पति विक्की कौशल ने कमेंट सेक्शन में वाइफ कैटरीना को स्टार कहा. वहीं अनुष्का के पति विराट कोहली ने वाइफ की पोस्ट पर दिल खोलकर इमोजी शेयर की.
kat and anushka wearing similar saree but diff colours that bestie behaviour right there pic.twitter.com/UaegyT3mGh
— samy (@annecyclopedia) October 24, 2022
Neighbour effect! https://t.co/NMYZl3lm0u
— Prachi (@Prachee_17) October 25, 2022
अनुष्का और कैटरीना ने कई फिल्मों में किया है साथ काम
अनुष्का और कैटरीना ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ ‘जब तक है जान’, ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. यह क्लियर है कि अनुष्का और कैटरीना के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. कॉफ़ी विद करण के एक सीज़न में कैटरीना और अनुष्का दोनों ने एक साथ काउच शेयर किया था और उनकी दोस्ती को बहुतों ने लाइक भी किया था. उम्मीद है कि ये दोनों बेहतरीन एक्ट्रेस जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगीं.
ये भी पढ़ें:-Sussanne Khan ने अपने बर्थडे पर दोनों बेटों को इस वजह से कहा थैंकयू, बॉयफ्रेंड अर्सलान ने यूं किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

