VIDEOS: डेटिंग की खबरों के बीच कैटरीना कैफ संग होली के रंग में डूबे विक्की कौशल की ये वीडियोज रही हैं वायरल
Holi Bash 2020: ईशा अंबानी के घर हुई होली की पार्टी में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे के बेहद करीब दिखाई दिए.
![VIDEOS: डेटिंग की खबरों के बीच कैटरीना कैफ संग होली के रंग में डूबे विक्की कौशल की ये वीडियोज रही हैं वायरल Katrina Kaif and Vickey Kaushal playing holi with each other at Isha Ambani holi bash video goes viral VIDEOS: डेटिंग की खबरों के बीच कैटरीना कैफ संग होली के रंग में डूबे विक्की कौशल की ये वीडियोज रही हैं वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/08010845/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Holi Bash 2020: देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने शुक्रवार शाम अपने मुंबई स्थित घर पर होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया. इस इवेंट में बॉलीवुड के काफी सारे सेलेब्स ने शिरकत की. ऐसे में इस पार्टी से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर काफी समय से खबरों है कि दोनों चोरी-छुपे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी नें इस तरह की खबरों पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी हैं.
ऐसे में ईशा अंबानी के घढर हुई होली पार्टी की काफी सारी इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इन वीडियोज को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की और कैटरीना एक दूसरे के बेहद खास दोस्त है. इन इनसाइड वीडियोज में दोनों एक दूसरे को रंग लगाते और एक दूसरे के साथ होली की मस्ती में डूबे दिखाई दे रहे हैं.
दोनों का यह क्लोज इंट्रैक्शन पहली बार देखा गया है. इससे पहले दोनों को कुछ इवेंट्स और फंक्शंस पर एक साथ जरूर स्पॉट किया गया है लेकिन यूं मस्ती करते दोनों का यह पहला वीडियो सामने आया है. ऐसे में उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram#KatrinaKaif is dancing with #vickykaushal at #Holi celebrations ????????
बता दें ईशा अंबानी के घर होली बैश का आयोजन किया गया था. इस होली बैश में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हुए. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी फैमिली संग पार्टी में शरीक हुए. साथ ही जैकलीन फर्नांडीज, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, पत्रलेखा और सोनाली बेंद्रे समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)