Katrina Kaif Mehndi Ceremony: कैटरीना कैफ और Vicky Kaushal की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल, ढोल की थाप पर जमकर नाचे दोनों
Katrina Kaif Mehndi Ceremony: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों ढोल पर खूब नाचते दिख रहे हैं.
![Katrina Kaif Mehndi Ceremony: कैटरीना कैफ और Vicky Kaushal की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल, ढोल की थाप पर जमकर नाचे दोनों Katrina kaif and vicky kaushal mehndi ceremony photos goes viral on social media, actress dance on dhol Katrina Kaif Mehndi Ceremony: कैटरीना कैफ और Vicky Kaushal की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल, ढोल की थाप पर जमकर नाचे दोनों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/12/197dd322dd4b4eaec09de4ce715f5508_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif And Vicky Kaushal Mehndi Ceremony: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी जिन्दगी की नई शुरुआत को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच दोनों स्टार्स ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. जिसमें जमकर धमाल देखा जा सकता है. ये तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. फैंस को अपने फेवरेट स्टार्स का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की और कैट की शादी कितनी भव्य रही होगी. फैस उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने ही मेहंदी सेरेमनी की अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं हालांकि उन्होंने इसके साथ कैप्शन एक जैसा ही रखा है. इस फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेहंदी ता सजदी ते नाचे सारा टब्बर', कैटरीना ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें उन्होंने ग्रीन, पिंक, रेड और यलो कलर का मल्टी कलर्ड लहंगा पहना हुआ है. जो सितारों से जड़ा हुआ है. इसके साथ उन्होंने नेक में हेवी चोकर हार और माथे पर खूबसूरत टीका पहना है उनके हाथो में कोहनी से ऊपर तक विक्की के नाम की मेहंदी सजी नजर आ रही हैं. उन्होंने ढोल की थाप पर विक्की कौशल के साथ जमकर ठुमके भी लगाए. तस्वीरों में उनकी बहनें और रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल ने मेहंदी कलर का कुर्ता पहना था जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर्ड जैकेट पहनी हुई थी. विक्की कैटरीना के लिए बॉलीवुड के गानों पर नाचते हुए नजर आए. यही नहीं दोनों ने अपने दोस्तों के कंधों पर चढ़कर भी खूब डांस किया और धमाल मचाया. विक्की और कैट की ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं और वो खुलकर इन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी. दोनों की शादी की रस्में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चली थी. ये शादी काफी भव्य तरीके से हुई. इससे पहले भी कैट और विक्की ने अपनी हल्दी और मंडप की तस्वीरें शेयर की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)