Katrina Kaif Vicky Kaushal Work Together: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) निश्चित रूप से बॉलीवुड के पावर कपल में शामिल हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद फैंस से उन्हें और भी ज्यादा प्यार मिल रहा है. ऐसे में अगर यह खबर सामने आए कि यह ऑफस्क्रीन हिट जोड़ी जल्द ऑनस्क्रीन एक साथ नजर आ सकती है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. वैसे जल्द ही यह सच हो सकता है. जी हां, बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना और विक्की जल्द ही एक एड में साथ काम करते नजर आ सकते हैं. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों ‘डीडेकोर एड’ में साथ काम कर सकते हैं. वैसे साफ कर दें कि दोनों इस एड के लिए शाहरुख खान और गौरी खान को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. एक नया सेगमेंट होगा, जिसको कैटरीना और विक्की एंडोर्स करेंगे.
सूत्र के मुताबिक, ब्रांड द्वारा कैटरीना और विक्की को कोलेबरेशन के लिए एप्रोच किया गया और संभवत: दोनों ने अपनी सहमति दे दी है. सूत्र ने आगे बताया कि कैटरीना और विक्की बॉलीवुड के यंग और वाइब्रेंट कपल हैं और फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए बेकरार हैं. यहां तक कि कपल को भी लग रहा है कि एक साथ डेब्यू करने के लिए यह बिल्कुल सही समय है.
सूत्र ने आगे बताया कि वैसे तो कैटरीना और विक्की को बहुत सी फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने का ऑफर मिला, मगर उन्हें कोई पसंद नहीं आया और कुछ अच्छा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि किसी भी चीज की पुष्टि नहीं है. मगर एड के ऑफर को लेकर उनका पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. अगर वाकई में ऐसा होता है तो दोनों के फैंस के लिए यह वाकई बड़ी खुशखबरी होगी.
बता दें कि कैटरीना और विक्की ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी और बॉलीवुड से कुछ चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं और फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई.
यह भी पढ़ेंShilpa Shetty Naagin Dance Video: शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा डांस, करण कुंद्रा बोले- दुनिया खत्म