(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुरुषवादी मानसिकता को लेकर कैटरीना का करारा तंज, कह दी ये बड़ी बात...
समाज में फैली पुरुषवादी मानसिकता को लेकर कटरीना कैफ ने करारा तंज किया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी महिलाओं को ज्यादा स्पेस नहीं दिया जाता है.
मुंबईः बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने पुरुषवादी मानसिकता को लेकर एक बार फिर करारा तंज कसा है. एक अंग्रेजी वेबसाइट 'स्पॉट्बॉय' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब हम किसी को-एक्टर के साथ इंटरव्यू दे रहे होते हैं तो उस दौरान हमें (महिला कलाकार) कम समय दिया जाता है जबकि उन्हें ज्यादा समय मिलता है. कैटरीना ने हाल के एक इंटरव्यू के बारे में बताया कि कैसे एक अहम मुद्दे पर इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने एक ही मंच पर उनके को-एक्टर को समय दिया जबकि मैं भी एक जाना पहचाना नाम हूं और मेरी ओर ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया.
कैटरीना ने कहा, ''हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने मेरे साथी कलाकार (पुरुष) को ज्यादा समय दिया जबकि मेरी ओर ध्यान भी नहीं दिया गया. मैं एक जाना पहचाना चेहरा हूं. मैं एक औरत हूं ठीक है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मेरे साथ भेदभाव हो.''
अभिनेत्री कैटरीना ने कहा, ''कई प्रेस कांफ्रेंस में ऐसा देखा हूं कि जब आप अपने सुपरस्टार साथी कलाकार के साथ होते हैैं तो वह एक दूसरे को सम्मान देते हैं. जैसे ही मंच पर एक साथ आते हैं लोग महिला और पुरुष कलाकार में फर्क करने लग जाते हैं. यह एक तरह की मानसिकता है. यह एक तरह का अलगाव है.''
अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी की खबरों को बताया अफवाह, दिया ये जवाब...
इस दौरान अभिनेत्री ने #MeToo अभियान के बारे में खुल कर बात की. उन्होंने कहा, ''इस अभियान में कई महिलाओं ने अपने खिलाफ हुए उत्पीड़ने के बारे में लिखा. ऐसा करना बहुत ही महत्वपूर्ण और साहसिक कदम है. यह सच में आशर्चजनक है. इस तरह के अभियान में शामिल होना और खुलकर बोलना आसान काम नहीं है.''
कैटरीना ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि कोई महिला या पुरुष बेहतर है और मैं खुद ऐसा किसी के बारे में सोचता भी नहीं हूं, लेकिन पुरुषों को महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए.