Katrina Kaif At Vicky Kaushal Sardar Udham Singh Screening: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) की स्क्रीनिंग बीती रात रखी गई थी. इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स को स्पॉट किया गया. स्क्रीनिंग में उरी एक्टर की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आईं. पिछले काफी समय से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर की खबरें चर्चा में है. इतना ही नहीं ये भी कहा जा चुका है कि इस कपल ने सगाई कर ली है. हालांकि बाद में सगाई की खबरों को अफवाह बताया गया.
बॉलीवुड लाइफ के एक सोर्स ने सरदार उधम सिंह की स्क्रीनिंग को लेकर कई खुलासे किए हैं. उनका कहना था कि कैटरीना कैफ शूटिंग कर रही थीं लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग के कारण उन्होंने इसे टाल दिया. कैटरीना कैफ स्क्रीनिंग में पहुंचने वाली पहली शख्स थी और सबसे अंत में वहां से गईं. सोर्स का ये भी कहना है कि सूर्यवंशी एक्ट्रेस ने परफेक्ट होस्ट बनकर गेस्ट को अटेंड किया. कैटरीना सेलेब्स को भी ऐसे होस्ट कर रही थीं जैसे ये उनकी खुद की फिल्म हो.
विक्की की तरह कैटरीना कैफ भी गेस्ट को अटेंड करती और फिल्म के बारे में बात करती नजर आईं. विक्कैट फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी की बात और क्या हो सकती है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की डेटिंग की खबरें उस दौरान शुरू हुई जब करण जौहर के शो कॉफी विद करण में विक्की कौशल ने कहा था कि वो भारत एक्ट्रेस को पसंद करते हैं. उसके बाद कैटरीना कैफ ने भी कहा था कि विक्की कौशल के संग काम करना पसंद करेंगी. विक्की और कैटरीना का अंबानी की होली पार्टी में स्पॉट होना आग में घी का काम कर गया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल सरदार उधम सिंह के अलावा मिस्टर लेले में नजर आएंगे. तो वहीं कैटरीना कैफ सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के संग टाइगर 3 में सलमान खान के संग और भूत पुलिस में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के संग दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें..