प्रमोशन के दौरान रो पड़ी कैटरीना कैफ, मेकर्स को रोकनी पड़ी शूटिंग, मूड सही करते दिखे सलमान
अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को प्रमोट करने ये दोनों सितारे 'डांस चैंपियंस' में पहुंचे थे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कैटरीना अपने आंसुओं को रोक ना सकीं.

नई दिल्ली: हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को प्रमोट करने स्टार प्लस के डांस रिएलिटी शो 'डांस चैंपियंस' में पहुंचे थे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कैटरीना अपने आंसुओं को रोक ना सकीं.
डांस रिएलिटी शो में अक्सर ऐसा होता है कि जो बॉलीवुड सितारे यहां गेस्ट बनकर आते हैं, प्रतियोगी उसी सितारे के कुछ पॉपुलर गाने पर परफॉर्म करते हैं. ऐसा ही कुछ इस शो में भी हुआ. एक प्रतियोगी ने यहां सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के गाने पर परफॉर्म किया औऱ उसे देखकर कैटरीना इमोशनल हो गईं और फिर रो पड़ीं. इसके बाद मेकर्स को कुछ देर के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी.
दिलचस्प ये था कि यहां पर सलमान खान ने कैटरीना का मूड सही करने के लिए डांस भी किया. जैसे ही शटिंग शुरू हई सलमान खान ने अपने सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के गाने 'जग घूमिया' पर डांस किया और बार-बार कैटरीना की तरफ इशारे करते रहे ताकि वो हंस सकें. इसके बाद स्टेज पर इस शो के जज और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी सलमान को ज्वाइन किया और दोनों ने डांस भी किया.
इस सेट पर सलमान और कैटरीना अपनी फिल्म के हिट गाने 'स्वैग से स्वागत' पर परफॉर्म करते भी नज़र आए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
इस सेट पर इन दोनों सितारों की कुछ तस्वीरें भी उनके फैन क्लब ने शेयर की हैं. यहां देखेंKatrina Kaif and Salman Khan On #DanceChampions Last Night#KatrinaKaif #SalmanKhan #TigerZindaHai pic.twitter.com/GIuNYATsGh
— Katrina_IndonesiaFC™ (@KatrinaKaif_INA) December 5, 2017
Katrina Kaif & Salman Khan shot for #DanceChampions yesterday #TigerZindaHai pic.twitter.com/kCZBCYMktc — Katrina Kaif Fans (@KatrinaKaifTeam) December 5, 2017
ये फिल्म इसी महीने 22 तारीख को रिलीज होने वाली है जिसे अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

