Katrina Kaif Direction: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के फैंस के लिए गुड न्यूज है. वो डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं. कैटरीना के नए प्रोजेक्ट का वीडियो सामने आया है. इसमें कैटरीना का नया अंदाज देखने को मिला. कैटरीना को एक्शन करते हुए देखा जाएगा.
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से कैटरीना कैफ फिल्मों से दूर हैं. वो पिछली बार फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में नजर आईं थी. फैंस कैटरीना को बड़े पर्दे पर देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ ने किया डायरेक्शन
वायरल वीडियो की शुरुआत एक बर्फीली जगह से होती है. कैटरीना तेज एयर बाइक चलाते हुए नजर आती हैं. इस दौरान कुछ ड्रोन की झलक दिखाई जाती है, जो उनपर फायरिंग करते हैं. वीडियो के आखिरी में 'कैटरीना कैफ द्वारा निर्देशित' लिखा हुआ है. इसके बाद से कैटरीना के डायरेक्शन में एंट्री लेने को लेकर चर्चा हो गई. इस वीडियो में दमदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. ये एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट है.
कैटरीना का ये प्रोजेक्ट अब कोई फिल्म है या एड इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है. इसे लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं हैं.
इन फिल्मों में दिखीं कैटरीना कैफ
कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. पिछली बार उन्हें विजय सेतुपति के साथ मैरी क्रिसमस में देखा गया था. इसके अलावा वो टाइगर 3, फोन भूत, सूर्यवंशी, भारत, जीरो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी तमाम फिल्में कर चुकी हैं.
पर्सनल लाइफ में कैटरीना की शादी विक्की कौशल के साथ हुई है. दोनों साथ में बहुत खुश हैं. अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उन्हें एक-दूसरे के बारे में बात करते हुए देखा जाता है. फैंस कैटरीना और विक्की को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार में हैं.
ये भी पढ़ें- पुष्पा 2: द रूल का एडिटिंग प्रोसेस हुआ पूरा, 5 दिसंबर को तहलका मचाने को तैयार हैं Allu Arjun