Coronavirus: कैटरीना कैफ ने फैंस को दी बर्तन धोने की ट्रेनिंग, अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
कैटरीना कैफ ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस के चलते उनकी हाउसहेल्प ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया हुआ है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि वो उन लोगों को फिर से बर्तन साफ करना सिखा दें जो ये करना भूल गए हैं.
![Coronavirus: कैटरीना कैफ ने फैंस को दी बर्तन धोने की ट्रेनिंग, अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन katrina kaif gave tutorial to fans how to wash their dishes at home Coronavirus: कैटरीना कैफ ने फैंस को दी बर्तन धोने की ट्रेनिंग, अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/24140752/katrina.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के चलते कैटरीना कैफ ने अपने हाउस हेल्प को छुट्टी दे दी है. अब ऐसे में कैटरीना कैफ ने घर पर खाली समय में अपने फैंस को बर्तन धोने सिखाए. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि किस तरह कम पानी का इस्तेमाल करते हुए भी बर्तन साफ किए जा सकते हैं.
इस वीडियो में कैटरीना कैफ ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस के चलते उनकी हाउसहेल्प ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया हुआ है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि वो उन लोगों को फिर से बर्तन साफ करना सिखा दें जो ये करना भूल गए हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना सिंक में पानी भरा हुआ है और उन्होंने पहले बर्तनों को उसमें साफ किया उसके बाद उन्हें डिश वॉशर से क्लीन किया. इसके बाद कैटरीना ने बर्तनों को साफ पानी से धोया और साइड में रख दिया.
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ के इस वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन सामने आए हैं. जहां फैंस कैटरीना की तरीफ करते नजर आ रहे हैं वहीं, अर्जुन कपूर ने तो उन्हें अपने घर आने के लिए इन्वाइट भी कर लिया. वहीं, अर्जुन ने एक और कमेंट किया जिसमें उन्होंने कैटरीना को एक नया नाम दिया 'कांताबेन 2.0'.
इसके अलावा कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर ने भी मजेदार अंदाज में कमेंट करते हुए कहा कि कैटरीना का ये बर्तन धोने का स्टाइल तो एक रेव्यूल्यूशन है. वहीं फैंस के रिएक्शन की बात करें तो इस वीडियो को अभी तक 2.7 मिलियन बार देखा जा चुका है और 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)