क्या Vijay Sethupathi को नहीं जानती थीं Katrina Kaif? मैरी क्रिसमस में कास्टिंग के बाद एक्ट्रेस ने गूगल पर किया था सर्च
Merry Chtistmas: कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर हर तरफ छाई हुई हैं. इस फिल्म में वो पहली बार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस बीच कैटरीना ने एक खुलासा किया है.

Merry Chtistmas: कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ स्टार विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इस बीच कैटरीना कैफ अपनी फिल्म का जमकर प्रोमोशन कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में विजय सेतुपित को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने विजय सेतुपति को फिल्म 83 में देखा था. इस बीच विजय और श्रीराम ने उन्हें करेक्ट करते हुए बताया कि वो फिल्म 83 नहीं बल्कि 96 थी. इसके बाद कैटरीना ने माफी मांगते हुए कहा कि-' हां फिल्म 96 में मैंने विजय सेतुपित को देखा था और मुझे वो फिल्म काफी पसंद आई थी. '
कास्टिंग के बाद कैटरीना ने विजय को किया था गूगल पर सर्च
कैटरीना ने उस फिल्म विजय और तृषा की कैमेस्ट्री की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें उस फिल्म के सीन्स काफी कमाल के लगे थे. दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आई थी. वो सीन आज भी उनके दिमाग में हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो उस मूवी से ही विजय को जानती थीं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब श्रीराम ने मैरी क्रिसमस के लिए विजय के नाम को उनके सामने रखा था तो उन्हें पहले विजय को गूगल कर देखा था. कैटरीना ने कहा कि- मैंने सीधा उनका नाम गूगल किया था ताकि मेरी यादद्शात थोड़ी ताजा हो जाए और मेरे सामने उनकी जो फोटो आई थी उसमें उनके ग्रे बाल नजर आ रहे थे. लेकिन मुझे उनकी वो फोटो काफी पसंद आई थी.
इस दिन रिलीज होगी कैटरीना-विजय की फिल्म
मैरी क्रिसमस की बात करें तो, इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति नजर आएंगे. विजय इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में दिखेंगे. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Irrfan Khan Birth Anniversary: जब अपनी जिंदगी को दाव पर रख इरफान खान ने बचाई थी इस शख्स की जान, अधूरी रह गई ये ख्वाहिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

