Katrina Kaif Praises Alia Bhatt Darlings Teaser: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाइफ में इस वक्‍त बहुत कुछ चल रहा है. फिर चाहे वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल. रियल और रील लाइफ दोनों में एक कदम आगे बढ़ रही हैं. एक तरफ मां बनने जा रही हैं, दूसरी तरफ प्रोड्यूसर के तौर पर नई पारी खेलने जा रही हैं. आलिया के प्रोडक्‍शन की पहली फिल्‍म ‘डार्लिंग्‍स’ (Darlings) अगले महीने रिलीज होने जा रही है. फिलहाल इसके टीजर ने पूरा माहौल बना दिया है. हर कोई इसकी तारीफ करने में लगा हुआ है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी इस लिस्‍ट में शामिल हो गई हैं. 


आलिया की पहली प्रोडक्‍शन फिल्‍म ‘डार्लिंग्‍स’ पांच अगस्‍त को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होने जा रही है. इसके दमदार टीजर की हर कोई चर्चा कर रहा है. इसमें आलिया एक्टिंग भी कर रही हैं. टीजर में वह बेहद इंट्रेस्टिंग तरीके से स्‍टोरी बताती नजर आती है. इसी स्‍टोरी टेलिंग स्‍टाइल ने दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है और फिल्‍म को लेकर उनकी बेकरारी बढ़ाई है.


निकनेम से संबोधित कर कैटरीना ने की तारीफ


बात करते हैं कैटरीना की, जिन्‍होंने ‘डार्लिंग्‍स’ के टीजर की तारीफ ही नहीं की है, बल्कि अपने पोस्‍ट के जरिए आलिया का निकनेम भी रिवील किया है. दरअसल, कैटरीना ने इंस्‍टाग्राम पर ‘डार्लिंग्‍स’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ‘’टू गुड आलू.’’ यहां वह आलू के नाम से आलिया भट्ट को संबोधित कर रही हैं, जो कि उनका निकनेम है. खुद आलिया ने भी कैटरीना का पोस्‍ट शेयर करते हुए ‘लव यू माई कैटी’ लिखा है. अब ‘आलू’ निकनेम पर फैंस खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. 


कैटरीना और आलिया में है गजब की बॉन्डिंग


आपको बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्‍स-गर्लफ्रेंड होने के बावजूद कैटरीना (Katrina Kaif) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की खूब जमती है. पहले के मुकाबले अब की एक्‍ट्रेसेज में ज्‍यादा बांन्डिंग देखने को मिल रही है, जो कि अच्‍छी बात है. यहां तक कि आलिया और कैटरीना जल्‍द ही स्‍क्रीन पर भी एक साथ नजर आने वाली हैं. दोनों फरहान अख्‍तर की फिल्‍म ‘जी ले जरा’ में काम कर रही हैं. 


यह भी पढ़ें: Darlings Teaser: शाहरुख खान को भी पसंद आई Alia Bhatt की मेंढक और बिच्छू की कहानी, हटके है स्टोरी टेलिंग स्‍टाइल