नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'चिकनी चमेली' कैटरीना कैफ अब बड़े पर्दे पर एक्शन करती नज़र आएंगी. जब से उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर ज़िदा है' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से उसी की चर्चा है. कैटरीना इस फिल्म के एक्शन में फिट बैठने के के लिए काफी समय से मेहनत कर रही थीं. ट्रेलर में तो उनके एक्शन का कमाल आपने देख ही लिया है लेकिन अब उन्होंने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जिसमें वो अपने एब्स दिखाती नज़र आ रही हैं.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट या फिर शूटिंग की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. दो दिन पहले ही उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें कैटरीना कैफ के अपोजिट सलमान खान हैं.
ट्रेलर ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. यू ट्यूब और फेसबुक व्यूज़ के मामले में फिल्म के ट्रेलर ने बॉलीवुड की पिछली सभी फिल्मों के ट्रेलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही ट्रेलर को 29 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. इस तरह सलमान की फिल्म के ट्रेलर ने इंटरनेट पर इतिहास रच दिया है.
फिल्म के ट्रेलर को मिले बेशुमार प्यार से गदगद फिल्म के निर्माताओं ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें ये तमाम जानकारियां दी गई हैं. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने दर्शकों से मिले बेइंतेहां प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.
बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. उस फिल्म में भी सलमान और कैटरीना की जोड़ी ही नजर आई थी. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर की रिलीज हो रही है.
नीचे क्लिक करके देखें ट्रेलर-