Katrina Kaif Instagram Account Hacked: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के कुछ टीजर हाल ही में रिलीज हुए थे जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया. इसी बीच कैटरीना कैफ के फैंस परेशान हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया जो कैटरीना के फैंस परेशान हो गए हैं.


कैटरीना के फैंस को लग रहा था कि एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. अब सवाल उठना लाजमी है कि आखिर फैंस को ऐसा क्यों लगा. क्या वाकई एक्ट्रेस का अकाउंट हैक हो गया था. चलिए आगे बताते हैं आखिर पूरा माजरा है क्या. 


क्या कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया था हैक:


दरअसल, हाल ही में कैटरीना कैफ ने सभी को चौंका दिया जब उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उनका नाम बदलकर 'कैमिया मॉडरेटेज' कर दिया गया था. हालांकि इसके फौरन बाद उन्होंने वापस से नाम बदलकर कैटरीना कैफ ही कर दिया लेकिन इस बदलाव ने फैंस को हैरत में डाल दिया था. हर कोई ये सोचने लगा कि अचानक से एक्ट्रेस को हुआ क्या, या कही उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया. 


तकनीकी खराबी के चलते इंस्टाग्राम पर बदला कैटरीना का नाम:


कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बदलाव के बाद फैंस ने ही विचार किया कि कही ये पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं. एक्ट्रेस की आगामी हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' के लिए कैटरीना कही प्रमोशन तो नहीं कर रही हैं. कैटरीना की टीम ने इस बदलाव के कारण का खुलासा करते हुए बताया कि नाम में बदलाव किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुई. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही गुरमीत सिंह की 'फोन भूत' (Phone Bhoot) में दिखाई देंगी, जिसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कैटरीना कैफ अपने को-स्टार ईशान खट्टर के साथ करण जौहर (KaraN Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 में भी दिखाई देंगी. 'फोन भूत' 4 नवंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा, कैटरीना 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी, जिसमें आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा सह-कलाकार हैं. ये रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म होगी जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे. वहीं सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) भी कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म है. 


ये भी पढ़ें: 


Tere Vich Rab Disda Song: ब्रेकअप के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रोमांटिक गाना रिलीज, गजब की केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल


Priya Prakash Video: प्रिया प्रकाश ने ‘केसरिया’ गाना गाकर फिर लूटी महफिल, वायरल हो रहा वीडियो