Katrina Kaif Learning To Make Ghar Ka Khaana: बॉलीवुड में जब भी किसी हीरोइन की शादी होती है तो अक्‍सर यही देखने को मिलता है कि सारे फंक्‍शन तक वह बिल्‍कुल पारंपरिक लुक में सभी रस्‍में निभाती नजर आती हैं, मगर शादी होते ही फिर से अपनी पहली दुनिया में वापस आ जाती हैं, मगर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के मामले में ऐसा बिल्‍कुल नहीं है. अपने करियर के साथ अब वह किसी परिवार की बहू हैं और वह इस रिश्‍ते को बखूबी निभा रही हैं. जो चीजें नहीं आती थीं, वो भी सीख रही हैं, जैसे कि खाना बनाना.


जी हां, खबर है कि कैटरीना इन दिनों घर का खाना बनाना सीख रही हैं. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से पहले कैटरीना सिर्फ कॉफी बनाना जानती थीं. अब वह अपने पति  विक्‍की कौशल और सास-ससुर के लिए सही तरीके से खाना बनाना सीख रही हैं. यहां तक कि आजकल पूरा परिवार एक साथ लंच और डिनर भी करता है. कौशल फैमिली में यह आजकल कॉमन हो गया है. आपसी बॉन्डिंग बढ़ाने के लिए इससे अच्‍छा कोई और तरीका हो ही नहीं सकता. 



कैटरीना का वो पोस्‍ट अभी भी लोगों के बीच चर्चा में रहता है, जिसमें उन्‍होंने हलवे के तस्‍वीर शेयर करते हुए कहा था कि उन्‍होंने बनाया है. यह उस वक्‍त की बात है, जब पहली बार किसी बहू को अपने ससुराल में कुछ मीठा बनाना होता है.


इस बीच, आपको यह भी बता दें कि कैटरीना (Katrina Kaif) द्वारा कौशल परिवार को गुड न्‍यूज देने की अटकलें भी खूब लग रही हैं. दरअसल, कैटरीना पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से गायब हैं. ऐसे में इसे उनकी प्रेग्‍नेंसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. खैर, सच तो कैटरीना ही बता सकती हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्‍होंने और विक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) ने शादी रचाई थी.


यह भी पढ़ें: केएल राहुल के साथ Athiya Shetty की शादी की चर्चाएं हुईं तेज, पिता Suniel Shetty ने इस पर तोड़ी चुप्पी