असल जिंदगी में काफी डरपोक हैं Katrina Kaif, बताया भूत आया सामने तो क्या होगा उनका हाल...
Katriba Kaif On Bhoot Police: फोन भूत का ट्रेलर रिलीज किया गया और दर्शकों को ये काफी पसंद भी आया. इस दौरान कैटरीना कैफ ने बताया कि यदि असल जिंदगी में उनके सामने भूत आ गया तो वो क्या करेंगी?
Katriba Kaif Bhoot Police: कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म में एक्ट्रेस सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी. हाल ही में फोन भूत का ट्रेलर रिलीज किया गया और दर्शकों को ये काफी पसंद भी आया. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट ने कई सवालों के जवाब दिए.
इस दौरान कैटरीना कैफ ने बताया कि यदि असल जिंदगी में उनके सानमे भूत आ गया तो वो क्या करेंगी? इसके जवाब में कैटरीना कैफ ने कहा कि यदि ऐसा कभी हुआ तो वहीं डर से मर जाएंगी. इतना ही नहीं साथ कैटरीना ने ये भी खुलासा किया कि वो यदि भूत होती तो किसको सबसे ज्यादा सताती. इस पर कैटरीना ने जवाब दिया, "अगर मैं एक दिन के लिए भूत होती, तो मैं प्रियंका चोपड़ा को एक दिन के लिए सताती, यह देखने के लिए कि वह इतना काम कैसे करती हैं." हालांकि, कैटरीना ने आगे कहा, "मैं डरावनी फिल्में नहीं देखती. डरावनी फिल्में, मैं नहीं देख सकती. अगर मुझे कभी भूत का सामना करना पड़ा तो मैं मौके पर ही मर जाऊंगी.''
पति विक्की को कैसा लगा ट्रेलर?
इस दौरान कैटरीना को ट्रेलर पर अपने पति विक्की कौशल का रिएक्शन शेयर करने के लिए कहा गया और उसने खुशी-खुशी इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा, "विकी को ट्रेलर बहुत पसंद आया. उनकी इतनी अच्छी प्रतिक्रिया थी, और इसने हमें इतना आत्मविश्वास दिया. उन्हें लगता है कि इसमें बहुत सारे मजेदार तत्व हैं और लोग इसे पसंद करेंगे. यही हमारी आशा भी है."
फिल्म 'भूत पुलिस' एक हॉरर कॉमेडी है. फिल्म के ट्रेलर में सस्पेंस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ, पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. यहां बता दें कि 'फोन भूत' को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है और रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ की जोड़ी ने इसे लिखा है. इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं.
यह भी पढ़ें
Deepika, आलिया और कैटरीना के साथ काम करके Siddhant Chaturvedi होना चाहते हैं अब रिटायर, बताई वजह