जब Vicky को इंप्रेस करने के लिए Katrina ने सीखा था पंजाबी गाना...लेकिन कर बैठी ये बड़ी भूल, एक्टर ने किया खुलासा
Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे....
![जब Vicky को इंप्रेस करने के लिए Katrina ने सीखा था पंजाबी गाना...लेकिन कर बैठी ये बड़ी भूल, एक्टर ने किया खुलासा Katrina Kaif learned wrong Punjabi song to impress Vicky Kaushal actor shared a funny story जब Vicky को इंप्रेस करने के लिए Katrina ने सीखा था पंजाबी गाना...लेकिन कर बैठी ये बड़ी भूल, एक्टर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/04c163a2f18ce311ea99e66f876290de1685805171965276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina learned Punjabi Song To Impress Vicky: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर सुर्खियों में बने हुए. इस फिल्म के लिए विक्की सारा अली खान के साथ मिलकर जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने अपनी वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक बार कैटरीना ने मुझे इंप्रेस करने के लिए एक पंजाबी गाना सिखा था. लेकिन तब वो ये नहीं जानती थी कि वो एक रोमांटिक गाना नहीं है.
रोमांटिक समझ कैटरीना ने सीख लिया था गलत गाना
विक्की कौशल ने पिंकविला से बातचीत करते हुए ये बताया कि, कैटरीना कैफ मुझे इंप्रेस करने के लिए एक पंजाबी गाना सीख रही थी. लेकिन उस वक्त वो इस भाषा को समझती नहीं थी इसलिए उन्हें ये जानकारी नहीं थी कि वो जो गाना सीख रही है वो रोमांटिक गाना नहीं बल्कि बंदूक और हिंसा वाला गाना था.
View this post on Instagram
पंजाबी बोलना सीख रही है कैटरीना – विक्की कौशल
विक्की ने आगे कहा कि, फिर जब उन्होंने मुझे वो गाना सुनाया तो मैंने कहा कि मैं इस गाने में रोमांस महसूस कर लूंगा लेकिन इसे तुम किसी और के सामने मत गाना. इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि, कैटरीना ने पंजाबी के कुछ वर्ड भी सीखे हैं जैसे उससे पूछो, 'की हाल चाल'? तो कैटरीना कहेगी - 'वधिया है'
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिज़ॉर्ट में सात फेरे लिए थे. दोनों की इस शाही शादी में कैटरीना और विक्की के खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.
इस फिल्म में दिखेंगे विक्की-कैटरीना
वहीं वर्कफ्रंट ती बात करें तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी. इसके अलावा विक्की कौशल मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)