Katrina Kaif Doppelganger: कटरीना कैफ को कौन नहीं जानता. फिल्म बूम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली कटरीना आज बॉलीवुड में जाना माना नाम हैं, लेकिन क्या आप उनकी किसी हमशक्ल को जानते हैं. उनका नाम है अलीना राय. अलीना कटरीना का चेहरा अलीना राय से हूबहू मिलता है. कुछ लोग तो कटरीना और अलीना में कन्फ्यूज भी हो जाते हैं. अलीना सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. वो रहती भी कटरीना की तरह ही हैं और उसी अंदाज में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पिक्चर्स पोस्ट भी करती हैं.


इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं अलीना
अलीना कटरीना की हमशक्ल मानी जाती हैं और इसके लिए वो खासी पॉपुलर भी हैं. अलीना अब फिल्म 'रोश' से मिमोह चक्रवर्ती के अपोजिट एक्टिंग डेब्यू भी करने जा रही हैं. ये फिल्म इसी साल एक मई को रिलीज होने जा रही है.


 






'मैं लोगों के सामने कुछ नया लाउंगी'' - अलीना
इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर अलीना ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पास अपने किरदार के माध्यम से शेयर करने और लाने के लिए बहुत कुछ है. सबसे पहले कुछ नया और बेहतरीन. मैं लोगों के सामने अपना व्यक्तित्व लाउंगी और कुछ ऐसा जिससे हर कोई रिलेट कर सके.'


अलीना से जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही चुनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं मूल रूप से इंग्लैंड से हूं और कुछ समय से मुंबई में रह रही हूं. इस फिल्म का ऑफर अभी मेरे पास आया है. मुझे हमेशा भारतीय फिल्में देखना पसंद है और मैं हिंदी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थी.'


कैसी हिंदी बोलती हैं अलीना?
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अच्छी हिंदी बोल सकती हूं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि हर कोई फिल्म देखेगा. ये एक सस्पेंस थ्रिलर है और इस फिल्म में काम करना एक प्यारा अनुभव रहा. जब निर्माताओं ने मुझे ये कहानी सुनाई, तो मैं सचमुच इस फिल्म की कल्पना कर सकती थी. मैं न केवल उत्साहित थी बल्कि आश्वस्त थी कि मुझे इसे करने की आवश्यकता है क्योंकि ये फिल्म लोगों को संद आएगी.'


यह भी पढ़ें: नीता अंबानी की खूबसूरती के पीछे हैं इनका हाथ, जानिए मेअअप आर्टिस्ट पर हर रोज कितने खर्च करती हैं