Katrina Kaif Mother: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मां सुजैन टरकोटे (Suzanne Turquotte) ने हाल ही में रिस्पेक्ट को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. इसके बाद यूजर्स कयास लगाने लगे कि उन्होंने इस पोस्ट के जरिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को जवाब दिया है. अब कैटरीना की मां सुजैन ने अपने पोस्ट को लेकर सफाई दी है. उनका कहना है कि उनके इस पोस्ट का किसी शख्स से कोई लेना-देना नहीं है.


कैटरीना की मां दी सफाई


कैटरीना कैफ की मां ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा है, 'मेरी इस तरह परवरिश हुई कि मैं एक सफाई कर्मचारी को भी वही इज्जत दूं, जो एक सीईओ को दी जाती है.' अब इस पोस्ट के कैप्शन में सुजैन ने एक नोट लिखते हुए अपनी सफाई दी है. उन्होंने लिखा, 'मैं अपने फोन पर पुरानी तस्वीरें देख रही थी, तो मुझे ये मिला. मुझे ये इतना पसंद आया कि मैंने इसे पोस्ट कर दिया, लेकिन इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष या फिर सोशल मीडिया पर किए गिए किसी कमेंट की तरफ इशारा करना नहीं था.'




चर्चा में रहा नीतू कपूर का क्रिप्टिक पोस्ट


इससे पहले नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जो काफी चर्चा में रहा. उनके पोस्ट में लिखा था, 'सिर्फ इसलिए कि उसने आपको 7 साल तक डेट किया है, इसका मतलब ये नहीं है कि वह आपसे शादी करेगा. मेरे अंकल ने 6 साल तक मेडिसिन की पढ़ाई की है, लेकिन अब वह डीजे हैं.' यूजर्स को लगा कि नीतू कपूर ने इस पोस्ट के जरिए बेटे रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड पर तंज कसा है.




कैटरीना और रणबीर ने एक-दूसरे को किया था डेट


रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. मगर ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दोनों ने साल 2016 में ब्रेकअप कर लिया है. मालूम हो कि कैटरीना और रणबीर 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (2009), 'राजनीति' (2010) और 'जग्गा जासूस' (2017) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 


कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट करना शुरू किया. इसके बाद दोनों ने पिछले साल 2022 में शादी रचा ली. वहीं, कैटरीना कैफ ने साल 2021 में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सात फेरे लिए थे.


यह भी पढ़ें-'दंगल' 'RRR' से 'सुल्तान' तक , थिएटर में गर्दा उड़ाने वाली फिल्में देखें इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर