मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ का मानना है कि प्यार को आजाद होना चाहिए और लोगों को खुद के बारे में राय बनाने से मुक्त हो जाना चाहिए, जो इस पर आधारित होता है कि उनका साथी उन्हें कैसा महसूस कराता है. कैटरीना ने स्टार वर्ल्ड के 'कॉफी विद करण सीजन 6' के आगामी एपिसोड में फिल्मकार करण जौहर के साथ बातचीत में प्यार के बारे में अपने विचार साझा किए.


अभिनेत्री और करण ने इस बारे में बात की कि व्यापक रूप से यह स्वीकार किया जाता है कि एक महिला के लिए पुरुष का होना जरूरी है, जबकि कैटरीना का मानना है कि हर किसी के लिए यह सच नहीं हो सकता. उनका मानना है कि लोग अपने साथी पर खुद को खुश रखने की जिम्मेदारी डाल देते हैं, तभी से संबंधों में गड़बड़ियां पैदा होने लगती हैं.






कैटरीना की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' हाल ही में रिलीज हुई है. उन्होंने कहा, "आप किसी प्रकार से हमेशा खुद को आंकते रहते हैं कि आप अपने साथी से कितना प्यार और ध्यान प्राप्त कर रहे हैं. इससे आपके संबंधों पर तो कम असर पड़ता है, जबकि आपके आत्मसम्मान को ज्यादा चोट लगती है और आपकी छवि खराब होती है, जोकि अच्छी चीज नहीं है."


यहां कैटरीना का गाना...




ये भी पढ़ें:


शाहिद कपूर के बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, देखें 


शादी के लिए रवाना हुए रणवीर-दीपिका, होने वाली दुल्हन की स्माइल ने लूटा सबका दिल 


डिजिटल प्लेटफार्म 'हम आपके हैं कौन' की पहुंच कई गुणा बढ़ा देंगे : माधुरी 


नवाबी अंदाज में बेगम करीना कपूर खान ने मनाई DIWALI, तस्वीरों में देखें उनका रॉयल अंदाज 


Diwali पार्टी के बाद नशे में धुत्त संजय दत्त क्यों देने लगे गलियां? देखें VIDEO