Video: IPL की फिनाले पार्टी में कैटरीना कैफ ने किया जमकर डांस
क्लोजिंग सेरेमनी में कैटरीना कैफ ने ‘धूम 3’ के कमली कमली, ‘टाइगर जिंदा है’ के स्वैग से स्वागत जैसे सुपरहिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस पेश की.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीज़न एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम रहा. सीएसके ने हैदराबाद की टीम को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी और तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. आईपीएल के फिनाले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया था. इस सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने जलवे ऐसे बिखेरे की देखने वाले देखते ही रह गए.
क्लोजिंग सेरेमनी में कैटरीना कैफ ने ‘धूम 3’ के कमली कमली, ‘टाइगर जिंदा है’ के स्वैग से स्वागत जैसे सुपरहिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस पेश की. आपको बता दें कि अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद कैटरीना पिछले कई दिनों से आईपीएल के इस परफॉर्मेंस के लिए प्रैक्टिस कर रही थीं. अब फिनाले में किया गया उनका धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है.
KATRINA KAIF DID THAT!! #IPL2018Final pic.twitter.com/XrU4cg2VXO
— Sooz Kaif ???? (@SoozLecter) May 27, 2018
गौरतलब है कि ये परफॉर्मेंस आईपीएल फिनाले के दिन स्टार प्लस के खास शो ‘पार्टी तो बनती है’ में दिए गए. इसमें कार्तिक आर्यन ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस दी. उनके अलावा इस शो में सलमान खान ने ‘रेस 3’ का अपना लिखा गाना सेल्फिश भी गाया.
Kat just took live performances to the next level #KatrinaKaif #IPL2018Final pic.twitter.com/r5TAN7PS99
— Sooz Kaif ???? (@SoozLecter) May 27, 2018
कैटरीना की फिल्मों की बात करें तो वो फिलहाल आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म जीरो की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में कैटरीना के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. इसके अलावा कैटरीना आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी नजर आने वाली हैं.